नई दिल्ली, 9 अप्रैल: दिल्ली में चांदनी चौक के मशहूर सर्राफा बाजार में सोमवार शाम आग लग गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इसमें एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है आग की जानकारी मिलते ही मौके पर लगभग 20 दमकल गाड़ियां पहुंची हैं। राहत और बचाव का कार्य जारी है। घायल हुए व्यक्ति को पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है।
इससे पहले दिल्ली के बवाना में 20 जनवरी को आग लगने की घटना सामने आई थी, जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इस घटना में बवाना मिल के मालिक मनोज जैन को गिरफ्तार कर लिया गया था। हादसा इतना भयावक था कि इसमें कुल 17 लोगों की मौत हो गई थी।ये भी पढ़ें: दिल्ली: मंगोलपुरी की जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर
आग से जिंदा जलने वालों में 9 महिलाएं और 1 नाबालिग लड़की भी शामिल थी। दो अन्य लोग घायल हो गए थे, जिनमें एक पुरुष और एक महिला थी। बवाना में आग लगने की घटना पर सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जताई थी। उसने टिप्पणी करते हुए कहा था कि ऐसा लगता है कि इंसान की जिंदगी की कीमत नहीं रह गई है।