दिल्ली: मंगोलपुरी की जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर 

By रामदीप मिश्रा | Published: February 12, 2018 12:35 PM2018-02-12T12:35:19+5:302018-02-12T12:47:21+5:30

आग काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और लगातार आग बुझाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Delhi Fire broke out at a shoe factory in Mangolpuri and 15 fire tenders at the spot | दिल्ली: मंगोलपुरी की जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर 

दिल्ली: मंगोलपुरी की जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर 

नई दिल्ली, 12 फरवरी। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लगी है, जिस पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और लगातार आग बुझाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। यह आग दिल्ली के मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया में लगी है। 



हालांकि अभी तक यह पता नहीं लगाया जा सका है कि जिस समय फैक्ट्री में आग लगी उस समय उसमें कोई मौजूद था या नहीं। वहीं, आग लगने से लाखों रुपये का सामान खाक होने का अनुमान लगाया जा रहा है।



इससे पहले दिल्ली के बवाना में 20 जनवरी को आग लगने की घटना सामने आई थी, जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इस घटना में बवाना मिल के मालिक मनोज जैन को गिरफ्तार कर लिया गया था। हादसा इतना भयावक था कि इसमें कुल 17 लोगों की मौत हो गई थी।

आग से जिंदा जलने वालों में 9 महिलाएं और 1 नाबालिग लड़की भी शामिल थी। दो अन्य लोग घायल हो गए थे, जिनमें एक पुरुष और एक महिला थी। बवाना में आग लगने की घटना पर सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जताई थी। उसने टिप्पणी करते हुए कहा था कि ऐसा लगता है कि इंसान की जिंदगी की कीमत नहीं रह गई है। 

Web Title: Delhi Fire broke out at a shoe factory in Mangolpuri and 15 fire tenders at the spot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे