दिल्ली: तुगलकाबाद के झुग्गी बस्ती में लगी आग, मौके पर फायर बिग्रेड की 20 गाड़ियां मौजूद
By अनुराग आनंद | Updated: May 26, 2020 03:14 IST2020-05-26T03:13:11+5:302020-05-26T03:14:22+5:30
दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित झुग्गी बस्ती में सोमवार देर रात आग लगने की सूचना मिली है।

तुगलकाबाद स्थित झुग्गी बस्तियों में लगी आग
नई दिल्ली:दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित झुग्गी बस्ती में आग लगने की खबर मिली है। सूचना मिलते ही मौके पर आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 18 से 20 गाड़ियां पहुंच गई है।
दिल्ली साउथ ईस्ट जोन के डीसीपी राजेंद्र प्रसाद मीणा ने कहा कि रात के 1 बजे उन्हें फोन पर आग लगने की खबर मिली, जिसके तुरंत बाद मौके पर दमकल विभाग की गाडियां भेज दी गई है। सूचना मिलने तक एक भी लोगों के घायल होने या अन्य तरह की खबरें नहीं आई हैं।
इस घटना की अधिक जानकारी मिलते ही सूचना को अपडेट कर दिया जाएगा।
Delhi: A fire has broken out at Tughlakabad slums. Rajendra Prasad Meena, DCP South East says, "We received information of fire at around 1 am, 18-20 fire tenders are at the spot. Firefighting operations underway. No casualty reported so far". pic.twitter.com/9ny3HpHAAZ
— ANI (@ANI) May 25, 2020