लाइव न्यूज़ :

दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसानों का आज प्रदर्शन, सिंघू और गाजीपुर बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा, इन रास्तों पर लंबा जाम

By विनीत कुमार | Updated: August 22, 2022 09:57 IST

दिल्ली में आज किसानों के विरोध-प्रदर्शन की वजह से कई जगहों पर लंबा जाम लगने की संभावना है। किसान दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचने लगे हैं। किसानों ने बेरोजगारी के खिलाफ यह प्रदर्शन बुलाया है।

Open in App
ठळक मुद्देकिसानों ने बेरोजगारी के खिलाफ आज जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है। इससे पहले कल किसान नेता राकेश टिकैत को दिल्ली में प्रवेश करने से रोक दिया गया था।

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसानों के आज विरोध-प्रदर्शन के आह्वान के बीच पुलिस ने सिंघू बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है। उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली में स्थित सिंघू बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने कई जगहों पर बैरिके़ड लगा दिए हैं। ऐसे ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर स्थित गाजीपुर बॉर्डर पर भी सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है।

राकेश टिकैत को कल दिल्ली में प्रवेश से रोका गया था

किसानों ने बेरोजगारी के खिलाफ आज जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है। साथ ही किसानों की कई और लंबित मांगें हैं। इससे पहले रविवार को किसान नेता राकेश टिकैत को दिल्ली में प्रवेश की कोशिश करने पर गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।

टिकैत ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस केंद्र के इशारे पर काम कर रही है और उन्हें बेरोजगार युवाओं से नहीं मिलने दिया गया। वहीं, दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के अहम चेहरे टिकैत को गाजीपुर बॉर्डर पर दोपहर के करीब रोक लिया गया। 

विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा, ‘उसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया और मधु विहार थाने ले जाया गया, जहां पुलिस ने उनसे लौट जाने का अनुरोध किया।' उन्होंने बताया कि टिकैत ने पुलिस के अनुरोध को स्वीकार कर लिया और उन्हें वापस भेज दिया गया।

एसकेएम ने इससे पहले अपनी लंबित मांगों के लिए दबाव बनाने के लिए गुरुवार (18 अगस्त) से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 75 घंटे का धरना दिया जो शनिवार को खत्म हुआ। किसानों को संबोधित करते हुए टिकैत ने कहा कि छह सितंबर को दिल्ली में एक बैठक के दौरान एसकेएम की भविष्य की रणनीति तैयार की जाएगी।

एसकेएम ने गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा को बर्खास्त करने, जेलों में पड़े निर्दोष किसानों की रिहाई, एमएसपी गारंटी कानून, बिजली संशोधन विधेयक 2022 को वापस लेने, गन्ना बकाये का भुगतान और सरकार के भूमि अधिकार समेत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया था।

दिल्ली: ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवायजरी

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी भी जारी की है। दिल्ली में कई जगहों मसलन टॉलस्टॉय मार्ग, संसद मार्ग, जनपथ, विंडसर प्लेस, कनॉट प्लेस, अशोक रोड, बाबा खड़क सिंह मार्ग, पंडित पंत मार्ग समेत आस-पास के कई रास्तों पर ज्यादा सुरक्षा की वजह से दिनभर कंजेशन रहने की संभावना है। 

वहीं, दिल्ली से सटे गाजीपुर बॉर्डर पर सुबह से भारी जाम है। दिल्ली पुलिस की ओर से की गई बैरिकेडिंग और चेकिंग की वजह से ऐसी स्थिति बनी है। दूर तक वाहनों की लंबी कतार लगी है।

टॅग्स :किसान आंदोलनदिल्ली समाचारदिल्ली पुलिसदिल्ली-एनसीआर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतJungle Trail in Noida: नोएडा में आज से खुला जंगल ट्रेल पार्क, 120 रुपये टिकट, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टDelhi Vasant Kunj Accident: जीवन की एकमात्र उम्मीद अब खत्म?, मर्सिडीज एसयूवी की चपेट में आकर जान गंवाने वाले रेस्तरां कर्मचारी रोहित के परिवार ने कहा- अब किसके सहारे...

भारतदिल्ली में बढ़ी ठंड?, नवंबर का सबसे ठंडा दिन रविवार, तापमान 24.3 डिग्री, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भारतIndia Gate Protest: दिल्ली में विरोध प्रदर्शन का हैदराबाद से कनेक्शन, दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा; RSU की बैठक में शामिल हुए थे कुछ सदस्य

भारतNational Herald case: सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई