Delhi Elections: अमित शाह दिल्लीवासियों के सामने हुए 'दंडवत', कहा- एकबार दिल्ली में बनवा दो मोदी सरकार
By रामदीप मिश्रा | Updated: January 29, 2020 18:02 IST2020-01-29T18:02:01+5:302020-01-29T18:02:01+5:30
Delhi elections: अमित शाह ने कहा कि धारा 81 के अंतर्गत दर्ज मुकदमें भी सारे के सारे बीजेपी की सरकार ने वापस लेकर आपको मुकदमों से राहत देने का काम किया। हमने कहा था कि डीडीए की लैंड पॉलिसी देहात और किसानों के लिए हम बनाएंगे। आज 79 गांवों को शहरी ग्राम का स्टेटस देने का काम भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है।

अमित शाह रैली को संबोधित करते हुए।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व अध्यक्ष व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार (29 जनवरी) को नजफगढ़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने लोगों से अपील की कि एक बार दिल्ली में मोदी सरकार बनवा दो। इसके अलावा उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
अमित शाह ने कहा कि एक बार दिल्ली में मोदी सरकार बना दो, मैं आपसे कहता हूं कि पांच साल में जहां झुग्गी है वहीं पक्का मकान देने का काम मोदी करेंगे। इसके अलावा उन्होंने नागरिकात संशोधन कानून को लेकर कहा कि केजरीवाल और कांग्रेस ने लोगों को सीएए के खिलाफ उकसाय, भड़काया और दंगे करावाए हैं।
उन्होंने कहा कि ये लोग कहते हैं कि हम शाहीन बाग के साथ हैं। मैं केजरीवाल से फिर से पूछता हूं कि आप दिल्ली की जनता को बताओ कि आप शाहीन बाग के साथ हो क्या? केजरीवाल चुप हो जाते हैं, कहते हैं कि दिल्ली का अपमान मत करो। केजरीवाल के सामने झूठ के जो आरोप हैं वो दिल्ली का अपमान नहीं है तो क्या है? अब दिल्ली के लोग केजरीवाल को सत्ता से उतारना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि धारा 81 के अंतर्गत दर्ज मुकदमें भी सारे के सारे बीजेपी की सरकार ने वापस लेकर आपको मुकदमों से राहत देने का काम किया। हमने कहा था कि डीडीए की लैंड पॉलिसी देहात और किसानों के लिए हम बनाएंगे। आज 79 गांवों को शहरी ग्राम का स्टेटस देने का काम भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है। इसी के कारण शहरी विकास से जुड़ी हुई सारी योजनाएं गांव में आ जाएगी।
इधर, शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि दुनिया की कोई भी ताकत नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने से नहीं रोक सकती। नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो धमकियों से नहीं डरते। वह एक शेर हैं। अगर नरेंद्र मोदी भगवान राम हैं, तो अमित शाह हनुमान जी हैं।