Delhi Elections 2025: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार आतिशी पर तीखा हमला बोला और उन पर चुनाव प्रचार के दौरान 'पवित्र ग्रंथ की बेअदबी' करने का आरोप लगाया।
आतिशी के रोड शो की क्लिप शेयर करते हुए स्वाति ने कहा, "आतिशी मार्लेना जी की धर्म में कितनी आस्था है 2 मिनट में एक्सपोज हो गया। गुरुद्वारा साहिब के पवित्र सरोपे और काल्का माता जी की पवित्र चुनरी को ऐसे पीछे फेंककर उसकी बेअदबी कर रही हैं।"
उन्होंने कहा, "यदि धर्म का सम्मान नहीं कर सकते तो अपमान मत करो। बेहद बेशर्मी वाला काम किया है आपने ये।" गौरतलब है कि सरोपा सिख धर्म में सम्मान के प्रतीक के रूप में दिया जाने वाला एक वस्त्र है, और चुनरी हिंदू मंदिरों में देवताओं को चढ़ाया जाने वाला एक पवित्र कपड़ा है।
स्वाति मालीवाल द्वारा साझा की गई क्लिप में आतिशी को सरोपा और चुनरी उतारकर अपने कर्मचारियों को देते हुए देखा जा सकता है। स्वाति मालीवाल का यह हमला आतिशी द्वारा आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद आया है।
नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने कालकाजी मंदिर में दर्शन किए और कालका माई का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ गिरि नगर गुरुद्वारा पहुंचीं। नामांकन दाखिल करने के बाद आतिशी ने रोड शो किया।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी मुख्य दावेदार हैं।