Delhi: गोविंदपुरी में झुग्गियों पर चला बुलडोजर, डीडीए की जमानी होने का दावा; आतिशी ने सरकार को घेरा
By अंजली चौहान | Updated: June 11, 2025 11:23 IST2025-06-11T11:20:45+5:302025-06-11T11:23:35+5:30
Delhi: आतिशी ने कालकाजी के भूमिहीन कैंप में नियोजित बेदखली को लेकर भाजपा की आलोचना की, क्योंकि डीडीए ने प्रवासियों को नए नोटिस जारी किए हैं।

Delhi: गोविंदपुरी में झुग्गियों पर चला बुलडोजर, डीडीए की जमानी होने का दावा; आतिशी ने सरकार को घेरा
Delhi: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी में स्थित भूमिहीन कैंप में भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच अधिकारियों ने बुधवार को सुबह ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। एक अधिकारी ने बताया कि गोविंदपुरी में सरकारी जमीन पर बनी 300 से अधिक झुग्गियों को गिराया जाएगा। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने शांतिपूर्ण तरीके से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने के लिए अर्द्धसैनिक बलों के साथ-साथ पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया है। किसी को भी कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।’’
सुबह सुबह 5 बजे से भूमिहीन कैम्प में भाजपा का बुलडोज़र चलना शुरू हो गया।
— Atishi (@AtishiAAP) June 11, 2025
.@gupta_rekha जी - आपने तो 3 दिन पहले कहा था कि एक भी झुग्गी को तोड़ा नहीं जाएगा। तो फिर भूमिहीन कैम्प पर बुलडोज़र क्यों चल रहा है? pic.twitter.com/EXFZHqlT39
ध्वस्तीकरण स्थल पर बुलडोजर घरों को जमींदोज करते देखे गए। यह कार्रवाई दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा झुग्गी-झोपड़ी कैंप में घरों पर बेदखली नोटिस चिपकाए जाने के कुछ दिनों बाद हुई है, जिसमें ‘‘अतिक्रमण करने वालों को’’ तीन दिन के भीतर जगह खाली करने या कार्रवाई का सामना करने की चेतावनी दी गई थी।
कैंप में रहने वाले अधिकतर निवासी प्रवासी श्रमिक हैं। कैंप में पिछले साल से अब तक तीन बार ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया। इस साल मई और जून में तथा जुलाई 2023 में ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया था।
#WATCH | Delhi | Demolition drive continues at Kalkaji's Bhoomihin Camp.
— ANI (@ANI) June 11, 2025
Earlier, the Delhi Development Authority (DDA) had issued an official notice to all residents of Bhoomihin Camp, directing them to vacate their premises in view of the demolition of illegal huts, following… pic.twitter.com/RC92TdG6Nh
भारतीय जनता पार्टी पर भूमिहीन कैंप पर बुलडोजर चलाने का आरोप लगाते हुए आतिशी ने दावा किया कि भूमिहीन कैंप में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
दिल्ली विकास प्राधिकरण ने झुग्गी-झोपड़ी बस्ती में आवासों पर बेदखली के नोटिस चिपका दिए हैं, जिसमें "अतिक्रमणकारियों" को खाली करने या परिणाम भुगतने के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया गया है।