नई दिल्ली, 11 जुलाई: दिल्ली के प्राइवेट स्कूल में बच्चियों को घंटों बेसमेंट में रखने के मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल ने पूरी रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि बल्लीमारान स्थित राबिया गर्ल्स पब्लिक स्कूल में फीस जमा ना होने की वजह से यहां मासूम बच्चियों को स्कूल के ही बेसमेंट में कैद के रखा था। यह पूरा नजारा स्कूल के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया था। दोपहर में जब उन्हें पेरेंट्स आए तो बच्चों की ऐसी हालत देख रो पड़े।
ये भी पढ़ें: स्कूल ने 59 बच्चियों को 5 घंटे तक बनाया बंधक, भूख-प्यास से तड़पती रहीं मासूम
वहीं इस मामले में हेड मिस्ट्रेस राबिया डाबी ने बताया कि बेसमेंट में बच्चें खेलते है वहां वह दो शिक्षकों की निगरानी में रहते हैं। ज्यादत वहां बच्चें जमीन पर ही बैठते हैं। और पंखे ठीक होने के लिए गए थे। इसके साथ ही उन्होंने लगाए हुए सारे आरोप को गलत बताया है।
ये भी पढ़ें: बिहार: मानसिक पीड़ित महिला को बहला-फुसला कर किया रेप, हिरासत में आरोपी
इसके बाद पेरेंट्स के शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि कुछ अभिभावकों ने उसे इस बात की जानकारी दी कि मध्य दिल्ली के हौज काजी इलाके में शिक्षकों ने 16 बच्चों को सुबह सात बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक बंद रखा। उन्होंने बताया कि स्कूल से जुड़े अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति की तलाश की जा रही है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!