दिल्ली: किशोरी का अपहरण कर बलात्कार करने के आरोप में नागरिक सुरक्षा कर्मी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 21, 2021 23:16 IST2021-11-21T23:16:12+5:302021-11-21T23:16:12+5:30

Delhi: Civil defense personnel arrested for abducting and raping teenager | दिल्ली: किशोरी का अपहरण कर बलात्कार करने के आरोप में नागरिक सुरक्षा कर्मी गिरफ्तार

दिल्ली: किशोरी का अपहरण कर बलात्कार करने के आरोप में नागरिक सुरक्षा कर्मी गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 21 नवंबर दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के बिंदापुर इलाके में एक किशोरी का अपहरण करने और उससे बलात्कार करने के आरोप में 20 वर्षीय नागरिक सुरक्षा कर्मी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान उत्तम नगर निवासी अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। 15 वर्षीय युवती के परिजन की शिकायत पर बुधवार को मुकदमा दर्ज किया गया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़िता बुधवार को अपने घर पहुंची और उसने परिजन को बताया कि मटियाला रोड पर एक युवक ने उसे मोटरसाइकिल पर घर के पास छोड़ने की पेशकश की।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी पीड़िता को एक कोचिंग सेंटर ले गया और खुद को पुलिसकर्मी बताकर कोचिंग सेंटर में शिक्षिका की नौकरी का झांसा दिया और उसे एक पार्क में ले जाकर कथित तौर पर दुष्कर्म किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: Civil defense personnel arrested for abducting and raping teenager

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे