Delhi Chunav Parinam 2025: अरविंद केजरीवाल ने गठबंधन से किया था इनकार?, कांग्रेस नेता तारिक हमीद कर्रा ने दिल्ली के पूर्व सीएम पर लगाए गंभीर आरोप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 9, 2025 20:17 IST2025-02-09T20:16:10+5:302025-02-09T20:17:10+5:30

Delhi Chunav Parinam 2025: कांग्रेस गठबंधन के लिए हमेशा से तैयार थी लेकिन वह अरविंद केजरीवाल हैं जिन्होंने गठबंधन का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया। वह मिलकर चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं थे।

Delhi Chunav Parinam 2025 Arvind Kejriwal refused alliance Congress leader Tariq Hameed Karra serious allegations against former Delhi CM | Delhi Chunav Parinam 2025: अरविंद केजरीवाल ने गठबंधन से किया था इनकार?, कांग्रेस नेता तारिक हमीद कर्रा ने दिल्ली के पूर्व सीएम पर लगाए गंभीर आरोप

file photo

Highlightsस्पष्ट है कि कोई भी विपक्षी गठबंधन कांग्रेस के बिना अधूरा होगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे चिंताजनक हैं।कांग्रेस नेता ने कहा कि दिल्ली चुनाव का नतीजा केजरीवाल की हार है।

Delhi Chunav Parinam 2025:कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने रविवार को कहा कि कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन के लिए तैयार थी लेकिन इसके संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इनकार कर दिया। कर्रा ने यहां कहा, ‘‘कांग्रेस गठबंधन के लिए हमेशा से तैयार थी लेकिन वह अरविंद केजरीवाल हैं जिन्होंने गठबंधन का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया। वह मिलकर चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं थे।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे चिंताजनक हैं लेकिन यह स्पष्ट है कि कोई भी विपक्षी गठबंधन कांग्रेस के बिना अधूरा होगा। उन्होंने कहा, ‘‘इस पूरी प्रक्रिया से एक बात जो उभरकर सामने आई है, वह यह है कि जहां तक ‘​​इंडिया’ गठबंधन का सवाल है, मुझे लगता है कि यह सभी घटकों के लिए एक संदेश है कि कांग्रेस के बिना आप कुछ नहीं कर सकते।’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि दिल्ली चुनाव का नतीजा केजरीवाल की हार है।

Web Title: Delhi Chunav Parinam 2025 Arvind Kejriwal refused alliance Congress leader Tariq Hameed Karra serious allegations against former Delhi CM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे