नई संसद के निर्माण के लिए उखाड़े गए पेड़ों की जगह पर नहीं होगा दूसरे पेड़ों का वृक्षारोपण, दिल्ली सरकार ने दी मंजूरी

By विशाल कुमार | Published: November 11, 2021 08:15 AM2021-11-11T08:15:29+5:302021-11-11T08:17:08+5:30

दिल्ली सरकार के 16 सितंबर, 2020 के आदेश के अनुसार, 404 पेड़ लगाए जाने थे और 4,040 पौधे सेंट्रल विस्टा क्षेत्र में मौजूदा संसद के पास और इंडिया गेट क्षेत्र के करीब लगाए जाने थे.

delhi central vista 4040-compensatory-saplings | नई संसद के निर्माण के लिए उखाड़े गए पेड़ों की जगह पर नहीं होगा दूसरे पेड़ों का वृक्षारोपण, दिल्ली सरकार ने दी मंजूरी

नई संसद के निर्माण के लिए उखाड़े गए पेड़ों की जगह पर नहीं होगा दूसरे पेड़ों का वृक्षारोपण, दिल्ली सरकार ने दी मंजूरी

Highlightsनई संसद के निर्माण के लिए 404 पेड़ों को उखाड़ा गया था.उनकी जगह सेंट्रल विस्टा क्षेत्र में 4,040 प्रतिपूरक पेड़ों का वृक्षारोपण किया जाना था.

नई दिल्ली: दिल्ली के सेंट्रल विस्टा क्षेत्र में नई संसद के निर्माण के लिए जिन 404 पेड़ों को उखाड़ने के लिए 4,040 प्रतिपूरक पेड़ों का वृक्षारोपण किया जाना था, वह अब सेंट्रल विस्टा क्षेत्र में नहीं होगा.

द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, यही नहीं दिल्ली सरकार ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) को 4,040 पौधे लगाने के लिए मूल अनुमति से प्रभावी रूप से एक साल बढ़ा दिया है.

जबकि, दिल्ली सरकार के 16 सितंबर, 2020 के आदेश के अनुसार, 404 पेड़ लगाए जाने थे और 4,040 पौधे सेंट्रल विस्टा क्षेत्र में मौजूदा संसद के पास और इंडिया गेट क्षेत्र के करीब लगाए जाने थे.

दिल्ली सरकार के 9 नवंबर, 2021 के आदेश के अनुसार, उखाड़े गए 404 पेड़ों में से 274 पेड़ों और 4040 प्रतिपूर्ति पेड़ों को 22 किमी दूर एनटीपीसी इको-पार्क में लगाने की मंजूरी दे दी गई है.

Web Title: delhi central vista 4040-compensatory-saplings

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे