दिल्ली मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य कार्ड परियोजना को वित्तीय मंजूरी दी
By भाषा | Updated: October 5, 2021 23:57 IST2021-10-05T23:57:47+5:302021-10-05T23:57:47+5:30

दिल्ली मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य कार्ड परियोजना को वित्तीय मंजूरी दी
नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर दिल्ली मंत्रिमंडल ने मंगलवार को सरकार की स्वास्थ्य कार्ड परियोजना को वित्तीय मंजूरी दी, जो एक एकीकृत स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन प्रणाली (एचआईएमएस) का हिस्सा होगी।
अधिकारियों ने बताया कि एचआईएमएस परियोजना के तहत प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य कार्ड सौंपे जाएंगे, जो चिकित्सा जानकारी का डिजिटल भंडार होंगे। डॉक्टर कार्ड का इस्तेमाल कर मरीजों का स्वास्थ्य संबंधी इतिहास देख सकेंगे और मरीज घर से ही डॉक्टर से मिलने का समय ले सकेंगे।
परियोजना के अनुसार, एक से 18 वर्ष की आयु के लोगों को उनके माता-पिता के स्वास्थ्य कार्ड से जुड़ा कार्ड जारी किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि (एक वर्ष तक की उम्र) के सभी शिशुओं के कार्ड को उनकी मां के स्वास्थ्य कार्ड से जोड़ा जाएगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि दिल्ली मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में दिल्ली सचिवालय में हुई बैठक में स्वास्थ्य कार्ड परियोजना को वित्तीय मंजूरी दी।
हालांकि, बयान में परियोजना के लिए स्वीकृत सटीक बजट को निर्दिष्ट नहीं किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।