लाइव न्यूज़ :

दिल्ली: 'आप' कार्यालय के बाहर भाजपा का प्रदर्शन, सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग पर अड़े कार्यकर्ता

By अंजली चौहान | Updated: February 4, 2023 15:55 IST

सीएम केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी के साथ इस्तीफे की मांग पर भाजपा कार्यकर्ताओं का आक्रोश देखने को मिला। प्रदर्शन के दौरान कई भाजपा के कार्यकर्ता पुलिस द्वारा की गई बैरिकेडिंग पर चढ़कर कार्यालय में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे।

Open in App
ठळक मुद्देआम आदमी पार्टी के दिल्ली स्थित कार्यालय के बाहर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जोरदार प्रदर्शनमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की इस्तीफे की मांग पर अड़े भाजपा कार्यकर्तानई आबकारी नीति में घोटाले को लेकर इस्तीफे की मांग कर रही बीजेपी।

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के दिल्ली स्थित कार्यालय के बाहर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस के रोके जाने के बावजूद जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। गौरतलब है कि दिल्ली में लागू नई आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की इस्तीफे की मांग पर अड़े भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। 

सीएम केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी के साथ इस्तीफे की मांग पर भाजपा कार्यकर्ताओं का आक्रोश देखने को मिला। प्रदर्शन के दौरान कई भाजपा के कार्यकर्ता पुलिस द्वारा की गई बैरिकेडिंग पर चढ़कर कार्यालय में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे। जिसके बाद कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया। हालांकि, कुछ देर बाद पुलिस ने इन सभी को छोड़ दिया। 

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में 'आप' कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि 'आप' का असली चेहरा सबके सामने आ गया है, राजधानी में कोई विकास का कार्य नहीं हो रहा है अगर केजरीवाल में नैतिकता है कि जैसे 1995 में मदन लाल खुराना ने आरोप लगने के बाद अपना पद छोड़ दिया था वैसे ही अरविंद केजरीवाल को अपना सीएम पद छोड़ देना चाहिए। प्रवर्तन निदेशालय की जांच में नाम आने के बाद उन्हें ये नैतिकता दिखानी चाहिए। 

ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट

दरअसल, बीते गुरुवार को ईडी ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। इस चार्जशीट में ईडी ने 'आप' पर आरोप लगाया कि कथित शराब घोटाले से मिली रकम का उपयोग गोवा चुनाव के दौरान किया गया था। ईडी की ओर से कहा गया कि घोटाले में ली गई रिश्वत की जांच की गई तो इकट्ठा की गई रकम के कुछ हिस्सों को केजरीवाल की पार्टी ने अपने गोवा चुनाव के प्रचार के लिए उपयोग किया था।

इस दौरान अपने कार्यकर्ताओं को पार्टी ने करीब 70 लाख रुपये नकद बांटे थे। जांच एजेंसी ने कहा कि 'आप' के संचार प्रभारी विजय नायर ने टीम में शामिल कुछ लोगों को नकद देने के लिए कहा था। 

चार्जशीट में आगे लिखा गया है कि विजय नायर ने 'आप' की ओर से वाईएसआरपीसी के सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी, उनके बेटे राघव मगुंटा, अरबिंदो फार्मा के निदेशक पी सरथ चंद्र रेड्डी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी कविता कलवकुंतला के एक समूह से 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली है। 

प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि अभिषेक बोइनपल्ली जो हैदराबाद के व्यवसायी हैं उन्होंने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के सहयोगी दिनेश अरोड़ा के साथ पूरी योजना बनाकर रकम को ट्रांसफर करने में मदद की थी। 

टॅग्स :आम आदमी पार्टीAam Aadmi PartyBJPDelhi BJPKejriwal Delhi
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की