दिल्ली: लॉकडाउन में आज से 24 घंटे खुलेगी आजादपुर मंडी, पहले ही दिन उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, देखें Video

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 21, 2020 07:36 IST2020-04-21T07:36:26+5:302020-04-21T07:36:26+5:30

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या बढ़ कर 2081 हो गई, जबकि कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 47 हो गई है। दिल्ली में 79 इलाकों को सील कर दिया गया है। 

Delhi Azadpur Sabzi Mandi now remain open 24 hours Traffic outside today | दिल्ली: लॉकडाउन में आज से 24 घंटे खुलेगी आजादपुर मंडी, पहले ही दिन उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, देखें Video

तस्वीर स्त्रोत- ANI

Highlightsदिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने बताया कि मंगलवार से मंडी में सब्जियों और फलों की बिक्री सुबह छह बजे से रात दस बजे तक होगी।आजादपुर मंडी एशिया में फल और सब्जी की सबसे बड़ी मंडी है।

नई दिल्ली:दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान आज (21 अप्रैल) से आजादपुर मंडी 24 घंटे खुली रहेगी। आजादपुर मंडी के खुलने के आज पहले दिन वहां भारी भीड़ दिखी। सड़कों पर कुछ घंटों के लिए ट्रैफिक जाम रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग का तो बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा गया है। दिल्ली सरकार ने सोमवार को आजादपुर मंडी को 24 घंटे तक खुला रखने का फैसला किया ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से लागू लॉकडाउन में किसानों और कारोबारियों को राहत पहुंचाई जा सके। आजादपुर मंडी एशिया में फल और सब्जी की सबसे बड़ी मंडी है।

दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने बताया कि मंगलवार से मंडी में सब्जियों और फलों की बिक्री सुबह छह बजे से रात दस बजे तक होगी। इसके बाद ट्रकों को रात दस बजे से सुबह छह बजे तक मंडी में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। कृषि उत्पाद विपणन समिति (एपीएमसी) के अध्यक्ष आदिल अहमद खान ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से हाल में समिति ने सब्जियों की बिक्री के लिए सुबह छह बजे से 11 बजे तक और फलों की बिक्री के लिए दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक का समय निर्धारित किया था ताकि 80 एकड़ में फैली मंडी में सामाजिक दूरी का अनुपालन कराया जा सके।

उन्होंने कहा, हालांकि किसानों और कारोबारियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष मुद्दा उठाया था और जीविकोपार्जन बचाने की गुहार लगाई थी। राय ने कहा, ‘‘सरकार ने अब आजादपुर मंडी को 24 घंटे खुला रखने का फैसला किया है।’’ खान ने बताया कि सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए टोकन प्रणाली लागू की जाएगी और प्रत्येक चार घंटे में केवल एक हजार लोगों को मंडी में दाखिल होने की अनुमति दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि 600 सफाई कर्मीमंडी में सफाई के कार्य में लगे हैं और 900 नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) स्वयंसेवक सामाजिक दूरी सुनिश्चित करेंगे। खान ने कहा, ‘‘हमने दिल्ली पुलिस से भी मंडी में दो बटालियन तैनात करने का अनुरोध किया है।’’ उन्होंने बताया कि हाल में मंडी में लागू सम-विषम का नियम जारी रहेगा। हालांकि, एक कारोबारी एक ट्रक के नियम को वापस ले लिया गया है। 

Web Title: Delhi Azadpur Sabzi Mandi now remain open 24 hours Traffic outside today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे