Delhi Assembly Elections: 2016 के कुरान बेअदबी के मामले में 2 साल की सजा?, नरेश यादव ने आप टिकट वापस की, महरौली सीट से लड़ेंगे महेंद्र चौधरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 20, 2024 15:54 IST2024-12-20T15:52:40+5:302024-12-20T15:54:21+5:30

Delhi Assembly Elections: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने पार्टी की पांचवीं सूची जारी की जिसमें चौधरी को महरौली सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

Delhi Assembly Elections 2 years imprisonment in 2016 Quran sacrilege case Naresh Yadav returns AAP ticket Mahendra Chaudhary contest from Mehrauli seat | Delhi Assembly Elections: 2016 के कुरान बेअदबी के मामले में 2 साल की सजा?, नरेश यादव ने आप टिकट वापस की, महरौली सीट से लड़ेंगे महेंद्र चौधरी

file photo

Highlightsअदालत से वह बा-इज़्ज़त बरी नहीं हो जाते तब तक वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। सभी उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी है।24 जून 2016 को पंजाब के मलेरकोटला में सड़क पर कुरान के पन्ने बिखरे मिले थे।

Delhi Assembly Elections: आम आदमी पार्टी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए महरौली से अपने उम्मीदवार नरेश यादव के स्थान पर महेंद्र चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। नरेश यादव को कुरान की बेअदबी के मामले में पिछले महीने दोषी करार दिया गया था। महरौली से मौजूदा विधायक यादव को पंजाब की एक अदालत ने 2016 के कुरान बेअदबी के मामले में दो साल की सजा सुनाई है। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने पार्टी की पांचवीं सूची जारी की जिसमें चौधरी को महरौली सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

इससे पहले दिन में यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर उन्हें बताया की जब तक अदालत से वह बा-इज़्ज़त बरी नहीं हो जाते तब तक वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। यादव ने कहा कि वह केजरीवाल की ईमानदारी से प्रभावित होकर आप में शामिल हुए थे और पार्टी से उन्हें बहुत कुछ मिला है। आप ने अगले साल फरवरी में होने वाले 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी है।

इससे पहले 24 जून 2016 को पंजाब के मलेरकोटला में सड़क पर कुरान के पन्ने बिखरे मिले थे। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने हिंसा की और वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। इस मामले में यादव समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। यादव को मार्च 2021 में निचली अदालत ने बेअदबी मामले में बरी कर दिया था। हालांकि, मामले में शिकायतकर्ता ने उनके बरी होने के फैसले को चुनौती दी थी।

Web Title: Delhi Assembly Elections 2 years imprisonment in 2016 Quran sacrilege case Naresh Yadav returns AAP ticket Mahendra Chaudhary contest from Mehrauli seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे