दिल्लीः घर में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के चार लोग जिंदा जले

By रामदीप मिश्रा | Published: April 13, 2018 08:02 AM2018-04-13T08:02:37+5:302018-04-13T11:06:59+5:30

कोहाट इन्क्लेव स्थित एक घर में यह हादसा उस समय हुआ जब परिवार के सभी लोग सो रहे थे। इसी बीच शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई।

delhi: 4 dead after a fire broke out in a house in Kohat Enclave allegedly due to a short circuit | दिल्लीः घर में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के चार लोग जिंदा जले

दिल्लीः घर में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के चार लोग जिंदा जले

नई दिल्ली, 13 अप्रैलः दिल्ली के कोहाट इन्क्लेव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बीती रात एक घर में भीषण आग लग जाने से चार लोगों की मौत हो गई। प्रथम दृष्टया यह हादसा शॉर्ट सर्किट होने की वजह से बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस आग लगने के कारणों की जांच करने में जुटी हुई है। 

खबरों के मुताबिक, कोहाट इन्क्लेव स्थित एक घर में यह हादसा उस समय हुआ जब परिवार के सभी लोग सो रहे थे। इसी बीच शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई और देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग खाक हो गई। घर में सो रहे चारों सदस्यों की जिंदा जलने से मौत हो गई। 



आग लगने की वजह से हुए इस दर्दनाक हादसे के चलते पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं, इस दुर्घटना की पुलिस जांच कर रही है।

आपको बता दें कि इससे पहले नौ अप्रैल को दिल्ली के चांदनी चौक के मशहूर सर्राफा बाजार में आग लग गई थी। इसमें एक व्यक्ति के घायल झुलस गया था। वहीं, दिल्ली के बवाना में 20 जनवरी को भीषण आग लगने की घटना सामने आई थी, जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इस घटना में बवाना मिल के मालिक मनोज जैन को गिरफ्तार कर लिया गया था। हादसा इतना भयावक था कि इसमें कुल 17 लोगों की मौत हो गई थी।

आग से जिंदा जलने वालों में 9 महिलाएं और 1 नाबालिग लड़की भी शामिल थी। दो अन्य लोग घायल हो गए थे, जिनमें एक पुरुष और एक महिला थी। बवाना में आग लगने की घटना पर सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जताई थी। उसने टिप्पणी करते हुए कहा था कि ऐसा लगता है कि इंसान की जिंदगी की कीमत नहीं रह गई है। 

Web Title: delhi: 4 dead after a fire broke out in a house in Kohat Enclave allegedly due to a short circuit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे