लाइव न्यूज़ :

दिल्लीः कोविड के 1083 नए केस, एक मरीज की मौत, संक्रमण दर 4.48 प्रतिशत, एक्टिव मामले 3975

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 24, 2022 21:01 IST

दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,094 नए मामले सामने आए और महामारी से दो मरीजों की मौत हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण की दर बढ़कर 4.82 प्रतिशत हो गई है।

Open in App
ठळक मुद्देसक्रिय मामले की संख्या बढ़कर 3,975 है।संक्रमण दर 4.48 प्रतिशत है।इस दौरान 812 मरीज ठीक हुए।

नई दिल्लीः दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1083 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 812 मरीज ठीक हुए। एक मरीज की मौत हो गई। संक्रमण दर 4.48 प्रतिशत है। सक्रिय मामले की संख्या बढ़कर 3,975 है। विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 4.48 प्रतिशत दर्ज की गई है। संक्रमण के नए मामलों के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,74,876 हो गई है। बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 26,168 हो गई।

इससे पहले, दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 1,094 नए मामले सामने आए थे। बीते 24 घंटे के दौरान 25,177 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। गौरतलब है कि गत 13 जनवरी को दिल्ली में कोविड-19 के रिकॉर्ड 28,867 मामले आए थे। दिल्ली में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के कुल 18,73,793 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 से 26,166 मरीजों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार, अभी अस्पताल पहुंचने वाले कोविड के मरीजों की तादाद कम है जो कि उपचाराधीन कुल मरीजों का तीन प्रतिशत से भी कम है। वर्तमान में दिल्ली के अस्पतालों में कोविड के 79 मरीज भर्ती हैं जबकि 2,532 लोग घर पर पृथक-वास में हैं।

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 144  नये मामले, दो मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 144 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,76,841 हो गयी, जबकि दो और रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,47,834 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दोनों ही रोगियों की मौत पुणे शहर में हुई।

अधिकारी के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 95 रोगी ठीक हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 77,28,091 हो गई है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 916 हो गयी है।

अधिकारी ने कहा कि राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 98.11 प्रतिशत जबकि संक्रमण की दर 9.84 प्रतिशत है। राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 73 नये मामले सामने आए। इसके बाद पुणे में 15 जबकि धुले में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नये मामले दर्ज किए गए।

टॅग्स :दिल्ली में कोरोनाकोविड-19 इंडियाकोरोना वायरस इंडियाओमीक्रोन (B.1.1.529)
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारतMaharashtra में कोरोना के 13 नए मामले, 1 व्यक्ति की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई