नई दिल्लीः दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1083 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 812 मरीज ठीक हुए। एक मरीज की मौत हो गई। संक्रमण दर 4.48 प्रतिशत है। सक्रिय मामले की संख्या बढ़कर 3,975 है। विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 4.48 प्रतिशत दर्ज की गई है। संक्रमण के नए मामलों के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,74,876 हो गई है। बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 26,168 हो गई।
इससे पहले, दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 1,094 नए मामले सामने आए थे। बीते 24 घंटे के दौरान 25,177 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। गौरतलब है कि गत 13 जनवरी को दिल्ली में कोविड-19 के रिकॉर्ड 28,867 मामले आए थे। दिल्ली में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के कुल 18,73,793 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 से 26,166 मरीजों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार, अभी अस्पताल पहुंचने वाले कोविड के मरीजों की तादाद कम है जो कि उपचाराधीन कुल मरीजों का तीन प्रतिशत से भी कम है। वर्तमान में दिल्ली के अस्पतालों में कोविड के 79 मरीज भर्ती हैं जबकि 2,532 लोग घर पर पृथक-वास में हैं।
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 144 नये मामले, दो मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 144 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,76,841 हो गयी, जबकि दो और रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,47,834 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दोनों ही रोगियों की मौत पुणे शहर में हुई।
अधिकारी के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 95 रोगी ठीक हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 77,28,091 हो गई है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 916 हो गयी है।
अधिकारी ने कहा कि राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 98.11 प्रतिशत जबकि संक्रमण की दर 9.84 प्रतिशत है। राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 73 नये मामले सामने आए। इसके बाद पुणे में 15 जबकि धुले में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नये मामले दर्ज किए गए।