कोविड टीके का दूसरा डोज लिया तो मिलेगा फोन, स्कूटर, टीवी....18 अक्टूबर से ऑफर, जानिए डिटेल

By विनीत कुमार | Updated: October 15, 2021 22:13 IST2021-10-15T22:11:42+5:302021-10-15T22:13:31+5:30

देहरादून में राज्य स्वास्थ्य विभाग और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट लिमिटेड की ओर से 'टीकाकरण मेला' का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान टीके की दूसरी डोज लेने वाले चुनिंदा लोगों को इनाम दिया जाएगा।

Dehradun city offers Phones, Scooter, TV for taking second covid vaccine Jab | कोविड टीके का दूसरा डोज लिया तो मिलेगा फोन, स्कूटर, टीवी....18 अक्टूबर से ऑफर, जानिए डिटेल

कोविड टीके का दूसरा डोज लेने पर इनाम (फाइल फोटो)

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में राज्य स्वास्थ्य विभाग और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट लिमिटेड की साझेदारी से 18 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आयोजित होने वाले 'टीकाकरण मेले' में अब कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा। 

यह कदम लोगों को इस त्योहारी सीजन में टीके की दूसरी डोज के लिए प्रोत्साहित करने के इरादे से उठाया गया है। इस मेले के लिए नारा दिया गया है- 'त्योहारों का मजा तभी है जब दूसरी खुराक ले ली जाए'।

कोविड टीकाकरण मेले के दौरान स्मार्ट सिटी द्वारा प्रायोजित लकी ड्रा के माध्यम से लोगों को दूसरी खुराक लेने के लिए पुरस्कृत भी किया जाएगा। जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया कि इस दौरान लोगों से टीका लगवाने का भी आग्रह किया जाएगा।

कुमार ने कहा कि जिले में टीका लेने वालों में लगभग 100 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण किया जा चुका है। हालांकि केवल 50 प्रतिशत को ही पूरी तरह से टीका लगाया जा सका है।
 
कुमार ने कहा, 'लोगों से लोगों का संपर्क त्योहारी सीजन के दौरान अधिक होता है। इसलिए, दूसरी खुराक के साथ प्रत्येक व्यक्ति को COVID-19 से बचाव के लिए प्रशासन टीकाकरण मेला का आयोजन कर रहा है। जो लोग इस दौरान टीका लगावाएंगे, वे लकी ड्रा में विभिन्न पुरस्कार जीत सकते हैं।'

स्मार्ट सिटी द्वारा 'मेगा लकी ड्रॉ' के पुरस्कारों में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर, साउंड सिस्टम के साथ एलईडी टीवी और डबल डोर रेफ्रिजरेटर शामिल हैं। इसके अलावा पुरस्कारों में स्मार्टफोन, टैबलेट, माइक्रोवेव ओवन, रसोई के उपकरण, फूड प्रोसेसर, इंडक्शन, ट्रैकसूट और जूते आदि भी शामिल हैं।

Web Title: Dehradun city offers Phones, Scooter, TV for taking second covid vaccine Jab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे