आईआईटी-दिल्ली के दीक्षांत समारोह में दो हजार से अधिक छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गईं

By भाषा | Updated: November 13, 2021 19:22 IST2021-11-13T19:22:21+5:302021-11-13T19:22:21+5:30

Degrees awarded to over 2,000 students at IIT-Delhi convocation | आईआईटी-दिल्ली के दीक्षांत समारोह में दो हजार से अधिक छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गईं

आईआईटी-दिल्ली के दीक्षांत समारोह में दो हजार से अधिक छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गईं

नयी दिल्ली, 13 नवंबर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने रविवार को अपने 52वें दीक्षांत समारोह में 2,000 से अधिक छात्रों को डिग्री प्रदान की। साथ ही विशिष्ट पूर्व छात्रों को उनके संबंधित क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

आईआईटी दिल्ली के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र तथा 'फैबल' के संस्थापक एवं सीईओ पद्मश्री वॉरियर दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि थे।

वारियर ने अपने संबोधन के दौरान कहा, ''हम जिस भविष्य में रहेंगे, उसकी योजना और निर्माण आपके द्वारा किया जाएगा। दुनिया के शीर्ष प्रौद्योगिकी संस्थानों में से एक से स्नातक होने वाले प्रौद्योगिकीविदों के रूप में, आपको खुद से पूछना चाहिए - आप क्या बनाएंगे और प्रौद्योगिकी की शक्ति के साथ आप हमें भविष्य में कैसे ले जाएंगे? प्रौद्योगिकी ने हमेशा हमारे समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।''

दीक्षांत समारोह के दौरान स्नातक कार्यक्रमों के कुल 843 छात्रों, स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के 986 छात्रों और 288 पीएचडी छात्रों को डिग्री प्रदान की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Degrees awarded to over 2,000 students at IIT-Delhi convocation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे