राजनाथ सिंह हुए कोविड पॉजिटिव, दूसरी बार कोरोना से संक्रमित हुए रक्षा मंत्री, डॉक्टरों ने दी ये सलाह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 20, 2023 01:10 PM2023-04-20T13:10:29+5:302023-04-20T13:28:40+5:30

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि चिकित्सकों की एक टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। मंत्रालय ने कहा कि वह गुरुवार को दिल्ली में भारतीय वायुसेना के कमांडरों के सम्मेलन में शरीक होने वाले थे...

Defense Minister Rajnath Singh infected with Corona virus quarantined himself at home | राजनाथ सिंह हुए कोविड पॉजिटिव, दूसरी बार कोरोना से संक्रमित हुए रक्षा मंत्री, डॉक्टरों ने दी ये सलाह

राजनाथ सिंह हुए कोविड पॉजिटिव, दूसरी बार कोरोना से संक्रमित हुए रक्षा मंत्री, डॉक्टरों ने दी ये सलाह

Highlightsरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। राजनाथ सिंह फिलहाल घर में पृथकवास में हैं।चिकित्सकों की एक टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

नयी दिल्लीः  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंहकोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सिंह फिलहाल घर में पृथकवास में हैं और उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण दिखाई दिए हैं।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि चिकित्सकों की एक टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। मंत्रालय ने कहा कि वह गुरुवार को दिल्ली में भारतीय वायुसेना के कमांडरों के सम्मेलन में शरीक होने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण ऐसा नहीं कर पाएंगे।

गौरतलब है कि राजनाथ सिंह दूसरी बार कोविड 19 पॉजिटिव हुए हैं। इससे पहले साल 2022 में जनवरी के महीने में कोरोना से संक्रमित हुए थे। उन्होंने ट्वीट कर कोविड पॉजिटिव होने और हल्के लक्षणों की जानकारी दी थी। 

इससे पहले राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। राजभवन ने मिश्र के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने की जानकारी शुक्रवार को दी थी।

राजभवन ने ट्वीट किया था- ‘‘राज्यपाल कलराज मिश्र जी कोविड जांच रिपोर्ट में संक्रमित पाए गए हैं। गत कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए लोग कृपया अपनी जांच कराएं।’’ वहीं इससे पहले मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे भी संक्रमित पाई गई थीं। 

Web Title: Defense Minister Rajnath Singh infected with Corona virus quarantined himself at home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे