रक्षा मंत्री ने एनआईडीईएम में भूमि सर्वेक्षण से संबंधित उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया

By भाषा | Updated: December 18, 2021 20:16 IST2021-12-18T20:16:36+5:302021-12-18T20:16:36+5:30

Defense Minister inaugurates Center of Excellence in Land Surveying at NIDEM | रक्षा मंत्री ने एनआईडीईएम में भूमि सर्वेक्षण से संबंधित उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया

रक्षा मंत्री ने एनआईडीईएम में भूमि सर्वेक्षण से संबंधित उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय रक्षा संपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीईएम) में भूमि सर्वेक्षण से संबंधित एक उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह केंद्र विशेष रूप से ड्रोन और सैटेलाइट चित्र आधारित सर्वेक्षण जैसी उभरती तकनीकों में सरकारी अधिकारियों और तकनीकी कर्मियों की प्रशिक्षण जरूरतों को पूरा करेगा। एक बयान के मुताबिक रक्षा मंत्री ने 16 दिसंबर को इस उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया।

बयान के मुताबिक, ‘‘रक्षा संपदा संगठन अपने कार्यक्षेत्र में विशेषज्ञता के तहत लगातार भूमि सर्वेक्षण करता है और इस तरह की गतिविधियों से इस क्षेत्र में विशेषज्ञता विकसित करता है।’’ मेरठ छावनी में 1982 में एनआईडीईएम की स्थापना की गई थी।

बयान के अनुसार उत्कृष्टता केंद्र ड्रोन और सैटेलाइट चित्र आधारित सर्वेक्षण जैसी उभरती तकनीक के क्षेत्र में सरकारी अधिकारियों और तकनीकी कर्मियों की प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करेगा। बयान में कहा गया है, ‘‘आजकल डिजिटल फोटोग्राममेट्रिक तकनीक, हाई रिजॉल्यूशन सैटेलाइट इमेजरी, हवाई और स्थलीय लेजर स्कैनर उपकरणों पर आधारित रीयल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम ज्यामितीय सर्वेक्षण और मॉडलिंग के लिए शक्तिशाली साधनों को तैयार कर सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Defense Minister inaugurates Center of Excellence in Land Surveying at NIDEM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे