महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में आ रही गिरावट

By भाषा | Published: November 7, 2020 01:12 PM2020-11-07T13:12:18+5:302020-11-07T13:12:18+5:30

Decline in daily reported cases of corona virus infection in Maharashtra | महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में आ रही गिरावट

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में आ रही गिरावट

(निखिल देशमुख)

मुंबई, सात नवंबर महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 17 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और अब स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होता दिख रहा है।

राज्य में संक्रमण के एक लाख मामले पिछले 16 दिन में सामने आए हैं।

इससे पहले एक लाख मामले, औसतन दस दिन से भी कम समय में सामने आ रहे थे।

महाराष्ट्र में 20 अक्टूबर को संक्रमण के कुल मामले 16 लाख से अधिक हो गए थे और पांच नवंबर को यह संख्या बढ़कर 17,03,444 हो गई थी।

अधिकारियों के अनुसार जहां तक एक लाख मामले सामने आने का सवाल है, संक्रमण के मामलों में वृद्धि होने की यह सबसे धीमी वृद्धि अवधि है।

देश में महामारी से सर्वाधिक प्रभावित राज्य में सितंबर के महीने में जहां प्रतिदिन बीस हजार से अधिक मामले सामने आ रहे थे वहीं पिछले कुछ सप्ताहों में प्रतिदिन सामने आने वाले मामले घटकर 4000 से 7000 के बीच रह गए हैं।

अधिकारियों के अनुसार संक्रमितों के संपर्क में आने वालों का पता लगाने, विभिन्न सरकारी एजेंसियों द्वारा जांच के तरीके अपनाने और लोगों में जागरूकता फैलाने से मामलों में संक्रमण के मामलों में कमी आई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “वायरस के प्रसार की शुरुआत में, राज्य पहले एक लाख मामले नौ मार्च से 12 जून के बीच सामने आए। इसका अर्थ है कि पहले एक लाख की संख्या तक पहुंचने में 94 दिन का समय लगा। लेकिन जैसे-जैसे संक्रमण फैलता गया, अगले 23 दिन में ही संक्रमण के मामले दो लाख तक पहुंच गए।”

उन्होंने कहा, “तब से, तीन लाख से 16 लाख तक पहुंचने में, प्रति एक लाख मामले सामने आने में अधिकतम समय 10 दिन से कम लग रहा था।”

उन्होंने कहा, “जब से राज्य में दो लाख मामले सामने आए थे, तब से ऐसा पहली बार हुआ कि एक लाख मामले बढ़ने में 16 दिन का समय लगा। संक्रमण के फैलने की गति पर लगाम लगाने में जुटी विभिन्न एजेंसियों और कर्मचारियों के लिए वास्तव में यह एक उपलब्धि है।”

सितंबर के महीने में ऐसा भी समय आया था जब महाराष्ट्र में प्रतिदिन 20,000 मामले सामने आ रहे थे।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, “कोविड-19 के मामलों में वृद्धि पर लगाम लगाने का यह केवल पहला संकेत है। लोगों की जीवनचर्या को पटरी पर लाने के लिए हमें मृत्यु दर में भी कमी लानी होगी। हम जांच और उपचार के अपने प्रयास जारी रखेंगे क्योंकि यह अब भी जरूरी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Decline in daily reported cases of corona virus infection in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे