मुफ्त टीकाकरण की घोषणा देरी से लिया गया निर्णय : भूपेश बघेल

By भाषा | Updated: June 7, 2021 22:29 IST2021-06-07T22:29:22+5:302021-06-07T22:29:22+5:30

Decision taken late to announce free vaccination: Bhupesh Baghel | मुफ्त टीकाकरण की घोषणा देरी से लिया गया निर्णय : भूपेश बघेल

मुफ्त टीकाकरण की घोषणा देरी से लिया गया निर्णय : भूपेश बघेल

रायपुर, सात जून छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुफ्त टीकाकरण की घोषणा को देरी से लिया गया निर्णय बताते हुए सोमवार को कहा कि टीके की निरंतर आपूर्ति केन्द्र सरकार कैसे करेगी, यह सबसे बड़ी चुनौती है।

राज्य के जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा है, “राज्य सरकार ने विधानसभा के बजट सत्र में छत्तीसगढ़ में प्रत्येक व्यक्ति का मुफ्त में टीकाकरण करने की घोषणा की थी। केन्द्र सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए मुफ्त टीकाकरण की व्यवस्था की, लेकिन जब 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग की बात आई तब उन्होंने यह राज्यों पर छोड़ दिया। तब भी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री से मुफ्त टीकाकरण की मांग की थी, लेकिन उन्होंने सुना नहीं। बाद में राज्यों ने अपने खजाने से टीकाकरण की व्यवस्था की।”

बघेल ने कहा, “मुख्य समस्या टीके की आपूर्ति की है। हमें एक मई से सात जून तक छत्तीसगढ़ में केवल नौ लाख 38 हजार 530 खुराकें ही प्राप्त हुईं। यह रफ्तार टीका उपलब्ध कराने की रही है। जब टीका ही उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं तब ये कैसे लगेंगे।” उन्होंने कहा कि राज्यों पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह गलत है।

विज्ञप्ति के अनुसार, छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने अब तक टीके की 1.5 करोड़ खुराकों का ऑर्डर कोवैक्सीन और कोविशील्ड बनाने वाली कंपनियों को दिया है। राज्य में टीके की अब तक 14 लाख 18 हजार 700 खुराकों (11 लाख 66 हजार 630 कोविशील्ड की और दो लाख 52 हजार 70 कोवैक्सीन की खुराकों) के लिए कुल 47 करोड़ 34 लाख रूपये का भुगतान किया जा चुका है।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि 18 से 44 वर्ष आयु समूह के लिए अब तक नौ लाख 38 हजार 530 खुराकें प्राप्त हुई हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य में छह जून तक 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के करीब आठ लाख 31 हजार 281 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Decision taken late to announce free vaccination: Bhupesh Baghel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे