जम्मू कश्मीर राजमार्ग पर से मलबा हटाया गया

By भाषा | Updated: March 13, 2021 18:55 IST2021-03-13T18:55:25+5:302021-03-13T18:55:25+5:30

Debris removed from Jammu Kashmir highway | जम्मू कश्मीर राजमार्ग पर से मलबा हटाया गया

जम्मू कश्मीर राजमार्ग पर से मलबा हटाया गया

बनिहाल / जम्मू, 13 मार्च जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार दोपहर मलबे को साफ कर दिया गया, जो रामबन जिले में मिट्टी के खिसकने से जमा हो गया था। इसके साथ ही दो दिन तक बंद रखे जाने के बाद राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही का रास्ता साफ हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यातायात विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रविवार को मौसम ठीक रहने और सड़क की हालत बेहतर होने पर कश्मीर को देश के बाकी हिस्से से जोड़ने वाले इस राजमार्ग पर आवागमन फिर से शुरू हो जाएगा।

राजमार्ग को नियमित साप्ताहिक मरम्मत के लिये शुक्रवार को बंद कर दिया गया था। इस दौरान बनिहाल के निकट शबनबास में भारी बारिश के कारण मिट्टी खिसकने और बनिहाल तथा रामबन के बीच कई स्थानों पर पहाड़ों से पत्थर गिरने के कारण यह अवरुद्ध हो गया था।

अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को दोपहर करीब तीन बजे तक सड़क को पूरी तरह साफ कर दिया गया, लेकिन इसके बाद केवल फंसे हुए स्थानीय वाहनों को ही आवाजाही की अनुमति दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Debris removed from Jammu Kashmir highway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे