लाइव न्यूज़ :

Lucknow Building Collapse: मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 8, 28 लोग घायल; रेस्क्यू अब भी जारी

By अंजली चौहान | Updated: September 8, 2024 07:59 IST

Lucknow Building Collapse: हरमिलाप बिल्डिंग के रूप में पहचानी जाने वाली इमारत का इस्तेमाल दवा व्यवसाय के लिए गोदाम के रूप में किया जाता था और शनिवार शाम करीब 5 बजे ढह गई।

Open in App

Lucknow Building Collapse: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इमारत ढहने से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत की पुष्टि की गई है जबकि मलबे से रेस्क्यू करने का ऑपरेशन अब भी जारी है। बताया जा रहा है कि हादसे में करीब 28 लोग घायल है जिनका इलाज जारी है। 

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह बचावकर्मियों द्वारा मलबे से तीन और शव बरामद किए जाने के बाद लखनऊ बिल्डिंग ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई। ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में स्थित ढही इमारत में गोदाम और मोटर वर्कशॉप थे। राहत आयुक्त जी एस नवीन के अनुसार, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) ने बचाव अभियान के दौरान राज किशोर (27), रुद्र यादव (24) और जगरूप सिंह (35) के शव बरामद किए।

जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अब ध्यान इस बात पर है कि मलबे में कोई और न फंसा हो। बचाव अभियान जारी है। ‘हरमिलाप बिल्डिंग’ के रूप में पहचानी जाने वाली इमारत का इस्तेमाल दवा व्यवसाय के गोदाम के रूप में किया जाता था।

कैसे हुआ हादसा?

गौरतलब है कि यह हादसा शनिवार शाम करीब 5 बजे हुआ। पुलिस ने बताया कि करीब चार साल पहले बनी इस इमारत में ढहने के समय कुछ निर्माण कार्य चल रहा था। घटना के समय ज्यादातर पीड़ित ग्राउंड फ्लोर पर काम कर रहे थे। घायलों को लोकबंधु अस्पताल समेत विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है। 

अधिकारियों ने बताया कि इमारत के भूतल पर मोटर वर्कशॉप और गोदाम, पहली मंजिल पर मेडिकल गोदाम और दूसरी मंजिल पर कटलरी का गोदाम था। घायलों में शामिल मेडिकल गोदाम में काम करने वाले आकाश सिंह ने बताया कि इमारत के एक खंभे में दरार आ गई थी। उनका कहना है, "हम बारिश के कारण भूतल पर आ गए थे। हमने देखा कि इमारत के एक खंभे में दरार आ गई थी। अचानक पूरी इमारत हमारे ऊपर गिर गई।"

सीएम योगी ने लिया संज्ञान 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि घटना में घायल लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया जाए और उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा दी जाए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक्स पर लिखा, "यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्रांसपोर्ट नगर, लखनऊ में इमारत गिरने की घटना का संज्ञान लिया है।"

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को घटनास्थल पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है, यह सुनिश्चित करते हुए कि घायलों को तुरंत उचित उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जाए। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।

इस बीच, रक्षा मंत्री और लखनऊ से लोकसभा सांसद राजनाथ सिंह ने मौतों पर दुख जताया है। सिंह ने कहा, "लखनऊ में इमारत गिरने की खबर बेहद दुखद है। मैंने लखनऊ के जिलाधिकारी से फोन पर बात की है और मौके की स्थिति के बारे में जानकारी ली है। स्थानीय प्रशासन मौके पर राहत और बचाव कार्य कर रहा है और पीड़ितों की हरसंभव मदद करने में लगा हुआ है।"

टॅग्स :लखनऊईमारत गिरने की दुर्घटनाउत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथराजनाथ सिंहuttar pradesh
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें

भारत अधिक खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें