तमिलनाडु में सिलेंडर विस्फोट में मरने वालों की संख्या सात हुई
By भाषा | Updated: December 2, 2021 16:22 IST2021-12-02T16:22:38+5:302021-12-02T16:22:38+5:30

तमिलनाडु में सिलेंडर विस्फोट में मरने वालों की संख्या सात हुई
कोयंबटूर, दो दिसंबर तमिलनाडु के सेलम में एक सप्ताह पहले सिलेंडर विस्फोट के बाद इमारत ढहने की घटना में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की बृहस्पतिवार को मौत हो गयी, जिसके साथ ही इस हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर सात हो गयी है।
सेलम में 23 नवंबर को हुए सिलेंडर विस्फोट के परिणामस्वरूप आस-पास के तीन घरों के ढहने के कारण पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 12 अन्य घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक 25 नवंबर को छठे व्यक्ति की मौत हो गयी थी जबकि हादसे में गंभीर रूप से घायल 47 वर्षीय मुरुगन की बृहस्पतिवार तड़के मौत हो गयी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।