ओडिशा में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1500 के पार, 902 नए मामले सामने आए

By भाषा | Published: November 14, 2020 05:05 PM2020-11-14T17:05:42+5:302020-11-14T17:05:42+5:30

Death toll from Kovid-19 in Odisha crosses 1500, 902 new cases reported | ओडिशा में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1500 के पार, 902 नए मामले सामने आए

ओडिशा में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1500 के पार, 902 नए मामले सामने आए

भुवनेश्वर, 14 नवंबर ओडिशा में कोविड-19 से 15 और मरीजों की मौत हो गई और संक्रमण के 902 नए मामले सामने आए।

इसके साथ ही शनिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,07,906 हो गए और मृतकों की संख्या 1500 से अधिक हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सुंदरगढ़ में पांच, खुर्दा में चार और मयूरभंज में दो मरीजों ने कोविड-19 से दम तोड़ दिया।

राज्य में अब तक 1,510 लोग महामारी के कारण जान गंवा चुके हैं।

अधिकारी ने कहा कि अब तक खुर्दा जिले में 263, गंजाम में 232 और कटक में 124 मरीजों की मौत हो चुकी है।

मयूरभंज में संक्रमण के 88, सुंदरगढ़ में 85 और कटक में 70 नए मामले सामने आए।

वर्तमान में राज्य में 11,098 मरीज उपचाराधीन हैं।

अब तक कोविड-19 के कुल 2,95,245 मरीज ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ओडिशा में संक्रमण की दर 5.9 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Death toll from Kovid-19 in Odisha crosses 1500, 902 new cases reported

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे