काशी अन्नपूर्णा मंदिर के महंत का निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति: मोदी
By भाषा | Updated: July 10, 2021 20:54 IST2021-07-10T20:54:01+5:302021-07-10T20:54:01+5:30

काशी अन्नपूर्णा मंदिर के महंत का निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति: मोदी
नयी दिल्ली, 10 जुलाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी स्थित प्रसिद्ध काशी अन्नपूर्णा मंदिर के महंत रामेश्वर पुरी के निधन पर शोक जताया और कहा कि उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘काशी अन्नपूर्णा मंदिर के महंत रामेश्वर पुरी जी के देहावसान से अत्यंत दुख हुआ है। उनका जाना समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने धर्म और अध्यात्म को समाज सेवा से जोड़कर लोगों को सामाजिक कार्यों के लिये निरंतर प्रेरित किया।’’
महंत रामेश्वर पुरी का शनिवार को वाराणसी के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।