गुजरात में मूक बधिर जोड़ा मृत मिला
By भाषा | Updated: February 17, 2021 20:39 IST2021-02-17T20:39:23+5:302021-02-17T20:39:23+5:30

गुजरात में मूक बधिर जोड़ा मृत मिला
सूरत, 17 फरवरी गुजरात के सूरत जिले के एक फ्लैट में रहस्यमय हालात में मूक बधिर जोड़ा मृत मिला है।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि मृतकों की पहचान ध्रुती टैलर (21) और अर्पित पटेल (24) के तौर पर हुई है। उनकी दो हफ्ते पहले ही मंगनी हुई थी।
अथवा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि उनके शव मंगलवार शाम को नानपुरा इलाके में स्थित फ्लैट के स्नानगृह से मिले हैं। स्नानगृह का दरवाजा खुला था और नल चालू था। शव टैलर की बहन ने देखे थे।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सटीक कारण का पता चल पाएगा।
मृतकों के परिवार के सदस्यों के मुताबिक, दोनों की मंगनी 31 जनवरी को हुई थी।
टैलर की एक रिश्तेदार ने कहा कि उनकी अप्रैल में शादी होनी थी।
रिश्तेदार ने बताया कि महिला भी सूरत की है और वह अपनी ससुराल गई थी और पिछले पांच दिन से अपने मंगेतर के साथ रह रही थी।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।