संसद में गतिरोध: मोदी 12 अप्रैल को रखेंगे उपवास, केजरीवाल ने बोला- क्यूट

By भाषा | Updated: April 10, 2018 20:53 IST2018-04-10T20:53:15+5:302018-04-10T20:53:15+5:30

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 12 अप्रैल को ही कर्नाटक के हुबली में धरना देंगे। 

Deadlock in Parliament: Modi will keep fast on April 12, Kejriwal speaks out - Cute | संसद में गतिरोध: मोदी 12 अप्रैल को रखेंगे उपवास, केजरीवाल ने बोला- क्यूट

संसद में गतिरोध: मोदी 12 अप्रैल को रखेंगे उपवास, केजरीवाल ने बोला- क्यूट

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल में आयोजित बजट सत्र में विपक्ष द्वारा संसद की कार्यवाही नहीं चलने देने के विरोध में 12 अप्रैल को दिनभर का उपवास करेंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह उसी दिन कर्नाटक के हुबली में धरना देंगे। 

सूत्रों ने बताया कि उपवास रखने के दौरान मोदी लोगों और अधिकारियों से मिलने और फाइलों को मंजूरी देने के अपने दैनिक नियमित आधिकारिक कामकाज में कोई बदलाव नहीं करेंगे। 

भाजपा सांसदों को शुक्रवार को संबोधित करते हुए मोदी ने विपक्ष और खासतौर पर कांग्रेस पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि संसद में गतिरोध के विरोध में भाजपा सांसद 12 अप्रैल को उपवास रखेंगे। 

कांग्रेस ने भाजपा के कार्यक्रम से पहले ही देश में सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिये नौ अप्रैल को पार्टी सदस्यों के एक दिन का उपवास रखने की घोषणा कर दी थी।

(जरूर पढ़ेंः उन्नाव रेप और मर्डर केस: योगी राज में एक बेटी को बीजेपी विधायक से कौन बचाएगा?)

भाजपा के सभी सांसद 12 अप्रैल को अपने - अपने संसदीय क्षेत्रों में उपवास रखेंगे। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह उसी दिन कर्नाटक के हुबली में धरना देंगे। गौरतलब है कि कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

केजरीवाल की सलाह, मोदी एक दिन अपने खिलाफ रखें उपवास

बीजेपी के इस कदम पर दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (आप) मुखिया केजरीवाल ने चुटकी ली है। उन्होंने पीएम के ‌इस कदम को क्यूट बताया। केजरीवाल ने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'यह वाकई बेहद क्यूट है। बस एक दिन का उपवास। उन्हें एक दिन का उपवास अपने खिलाफ भी रखना चाहिए।'


Web Title: Deadlock in Parliament: Modi will keep fast on April 12, Kejriwal speaks out - Cute

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे