पाकुड़ में तालाब में तैरता मिला युवक का शव

By भाषा | Updated: May 12, 2021 17:39 IST2021-05-12T17:39:38+5:302021-05-12T17:39:38+5:30

Dead body of a young man found floating in a pond in Pakur | पाकुड़ में तालाब में तैरता मिला युवक का शव

पाकुड़ में तालाब में तैरता मिला युवक का शव

पाकुड़,12 मई पाकुड़ के महेशपुर थाना क्षेत्र के पश्चिम बंगाल की सीमा पर अवस्थित सोनारपाड़ा गांव के एक तालाब से बुधवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

स्थानीय लोगों ने तालाब में शव पाये जाने की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद थाना प्रभारी रत्नेश कुमार मिश्रा पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शव की पहचान पश्चिम बंगाल के मुरारोई थाना क्षेत्र के मियाँपुर के मुसू उर्फ शफीक शेख के तौर पर की गई है। पुलिस के अनुसार हत्यारों ने कथित रूप से गला रेत कर शफीक की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया।

उन्होंने मुरारोई थाना के जरिए परिजनों को इसकी सूचना भिजवायी। थाना प्रभारी रत्नेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पाकुड़ भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में मृतक के परिजनों के अलावा उसके परिचितों से भी पूछताछ की जा रही है लेकिन अभी हत्या के कारणों के बारे में कोई खुलासा नहीं हो सका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dead body of a young man found floating in a pond in Pakur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे