बालाघाट जिले में मां-बेटे के शव कुएं में मिले

By भाषा | Updated: December 8, 2021 14:41 IST2021-12-08T14:41:57+5:302021-12-08T14:41:57+5:30

Dead bodies of mother and son found in well in Balaghat district | बालाघाट जिले में मां-बेटे के शव कुएं में मिले

बालाघाट जिले में मां-बेटे के शव कुएं में मिले

बालाघाट, आठ दिसंबर मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के एक गांव में मां और बेटे के शव एक कुएं से बरामद हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

तिरोड़ी थाना प्रभारी चेन सिंह उइके ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार शाम को तिरोड़ी थाने के दिग्धा गांव में हुई। महिला के मायके वालों का आरोप है कि दोनों की हत्या की गई है जबकि महिला के पति का कहना है कि महिला ने बच्चे के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या की है।

उइके ने कहा कि शकुंतला बाई (28) और उसके छह साल के बेटे का शव खेत के कुएं में मिला है।

उन्होंने महिला के पति के हवाले से कहा कि उसकी पत्नी दोनों बेटों के साथ कुंए में कूद गई। इसमें तीन वर्षीय छोटा बेटा कुएं की सीढ़ियों से बाहर निकल आया और बच गया जबकि महिला और उसके पांच वर्षीय बड़े बेटे की मौत हो गई।

पुलिस ने मंगलवार देर रात शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि मामले में विस्तृत जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dead bodies of mother and son found in well in Balaghat district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे