जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के उम्मीदवार पर आतंकवादियों ने हमला किया

By भाषा | Updated: December 4, 2020 23:12 IST2020-12-04T23:12:48+5:302020-12-04T23:12:48+5:30

DDC election candidate attacked by terrorists in Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के उम्मीदवार पर आतंकवादियों ने हमला किया

जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के उम्मीदवार पर आतंकवादियों ने हमला किया

श्रीनगर, चार दिसंबर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार पर शुक्रवार को आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें वह घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग के सगम इलाके में आज दोपहर 12 बजे अनीस-उल-इस्लाम गनी को आतंकवादियों ने गोली मार दी, जिसमें उनके हाथ और पैर में हल्की चोटें आई हैं। उनकी हालत स्थित बताई गई है।

जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव लड़ रहे किसी उम्मीदवार पर हमले का यह पहला मामला है।

इस बीच, राज्य के निर्वाचन आयुक्त के के शर्मा ने हमले की निंदा की है।

शर्मा ने कहा कि तीन दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच के बाद पुलिस ने गनी को प्रचार के लिये सुरक्षा लेने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने सुरक्षा नहीं ली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DDC election candidate attacked by terrorists in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे