डीडीसी चुनाव : अब्दुल्ला ने कहा कि पीएजीडी समूह के उम्मीदवार पार्टी चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे

By भाषा | Updated: November 9, 2020 22:29 IST2020-11-09T22:29:49+5:302020-11-09T22:29:49+5:30

DDC election: Abdullah said that PAGD group candidates will contest on party symbol | डीडीसी चुनाव : अब्दुल्ला ने कहा कि पीएजीडी समूह के उम्मीदवार पार्टी चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे

डीडीसी चुनाव : अब्दुल्ला ने कहा कि पीएजीडी समूह के उम्मीदवार पार्टी चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे

कठुआ (जम्मू-कश्मीर), नौ नवंबर पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन (पीएजीडी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि संगठन के घटक दलों के उम्मीदवार जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद् (डीडीसी) के चुनाव अपनी पार्टी के चिह्न पर लड़ेंगे।

जम्मू-कश्मीर के मुख्य धारा के सात दलों ने पिछले महीने पीएजीडी का गठन किया था ताकि पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य के विशेष दर्जे की बहाली की लड़ाई लड़ सकें।

नेकां के वरिष्ठ नेता अब्दुल्ला ने यहां लखनपुर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘पीएजीडी ने निर्णय किया था कि डीडीसी चुनाव मिलकर लड़ेंगे लेकिन एक चुनाव चिह्न को मंजूरी नहीं दी जा सकती इसलिए हम अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न पर ही चुनाव लड़ेंगे और सभी दलों के संयुक्त उम्मीदवार उतारेंगे।’’

संगठन के सदस्यों ने जम्मू में शनिवार को एक बैठक में घोषणा की थी कि केंद्र शासित प्रदेश में आगामी डीडीसी चुनाव वे मिलकर लड़ेंगे।

राज्य चुनाव आयोग की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक, डीडीसी के चुनाव एक दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच आठ चरणों में होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DDC election: Abdullah said that PAGD group candidates will contest on party symbol

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे