डीडीसी चुनाव: आचार संहिता उल्लंघन के मामले में 17 सरकारी कर्मचारी निलंबित

By भाषा | Updated: November 30, 2020 16:22 IST2020-11-30T16:22:13+5:302020-11-30T16:22:13+5:30

DDC election: 17 government employees suspended for violating code of conduct | डीडीसी चुनाव: आचार संहिता उल्लंघन के मामले में 17 सरकारी कर्मचारी निलंबित

डीडीसी चुनाव: आचार संहिता उल्लंघन के मामले में 17 सरकारी कर्मचारी निलंबित

जम्मू, 30 नवंबर जम्मू कश्मीर प्रशासन ने जिला विकास परिषद के चुनावों के दूसरे चरण से पहले कथित रूप से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में किश्तवाड़ जिले में 17 सरकारी कर्मचारियों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया जिनमें सात शिक्षक और तीन पुलिसकर्मी शामिल हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि किश्तवाड़ के जिला पंचायत चुनाव अधिकारी, अशोक कुमार शर्मा ने उक्त कर्मचारियों के खिलाफ शिकायतें मिलने के बाद रविवार को उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी किया।

जम्मू कश्मीर में पंचायत उपचुनावों के साथ डीडीसी चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान मंगलवार को सुबह सात बजे शुरू होगा।

अधिकारियों ने कहा कि निलंबित कर्मचारियों में सात शिक्षक, एक वन्यकर्मी, एक पुलिसकर्मी और दो विशेष पुलिस अधिकारी शामिल हैं। उन्हें तत्काल प्रभाव से दूसरे चरण के चुनाव संपन्न होने तक संबंधित जिले के अधिकारियों को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DDC election: 17 government employees suspended for violating code of conduct

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे