DDA Housing Scheme 2019 Draw Result: डीडीए ने जारी किया लकी ड्रा का रिजल्ट, यहां डायरेक्ट लिंक से देखें
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 23, 2019 16:53 IST2019-07-23T16:53:40+5:302019-07-23T16:53:40+5:30
DDA Housing Scheme 2019 Draw Result Pdf: 18 हजार फ्लैटों के लिए जो दिल्ली के बसंत कुंज और नरेला आवासीय क्षेत्र के लिए था. डीडीए को कुल 50 हजार से भी ज्यादा आवेदन इसके लिए प्राप्त हुए थे. डीडीए की यह योजना प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी हुई है.

DDA Housing Scheme 2019 Draw Result: डीडीए ने जारी किया लकी ड्रा का रिजल्ट, यहां डायरेक्ट लिंक से देखें
दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी(DDA) ने आज लकी ड्रा के जरिये दिल्ली के वसंत कुंज और नरेला रेजिडेंशियल इलाके में फ्लैट्स आवंटन का एलान कर दिया है. डीडीए हाउसिंग स्कीम का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डीडीए के आधिकारिक वेबसाइट dda.org.in और यूट्यूब पेज पर दोपहर साढ़े बारह बजे के बाद से किया जा रहा था. यह योजना 10 जून को समाप्त हुई थी.
18 हजार फ्लैटों के लिए जो दिल्ली के बसंत कुंज और नरेला आवासीय क्षेत्र के लिए था. डीडीए को कुल 50 हजार से भी ज्यादा आवेदन इसके लिए प्राप्त हुए हैं. डीडीए की यह योजना प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी हुई है.
यहां डायरेक्ट लिंक से देखें- डीडीए लकी ड्रा
डीडीए(DDA) हाउसिंग स्कीम के बारे में जानें 5 बातें
- डीडीए हाउसिंग स्कीम 2019 25 मार्च को लांच किया गया था, जिसमें चार श्रेणियों में फ्लैट्स मुहैया करवाया जायेगा.
- आवेदन की अंतिम तिथि को 10 मई से बढ़ा कर 10 जून कर दिया गया था. ऐसा लोगों में योजना को लेकर ठंडी प्रतिक्रिया मिलने के बाद किया गया था.
- कुल 17 हजार 922 फ्लैट्स चार श्रेणियों में दिए जाने थे. हाई इनकम ग्रुप(HIG), मिडिल इनकम ग्रुप(MIG), लो इनकम ग्रुप(LIG) और ईडब्ल्यूएस(EWS)
- ईडब्ल्यूएस सेक्शन के लिए एप्लीकेशन फीस 25,000 रुपये थी जबकि एमआईजी और ऐचआईजी के लिए यह 2 लाख रुपये थी. वहीं, एलआईजी के लिए इसे 1 लाख रुपये रखा गया था.