डेविडसन देवसिरवतम तमिलनाडु खुफिया विभाग के एडीजीपी नियुक्त
By भाषा | Updated: May 8, 2021 12:01 IST2021-05-08T12:01:22+5:302021-05-08T12:01:22+5:30

डेविडसन देवसिरवतम तमिलनाडु खुफिया विभाग के एडीजीपी नियुक्त
चेन्नई, आठ मई तमिलनाडु सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एस डेविडसन देवसिरवतम को खुफिया विभाग का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) नियुक्त किया है। इसके अलावा शंकर जीवाल शहर के पुलिस आयुक्त नियुक्त किए गए हैं।
डेविडसन वर्तमान में कोयंबटूर के पुलिस आयुक्त हैं।
गृह विभाग के शुक्रवार देर रात के एक आदेश के मुताबिक, सशस्त्र पुलिस के एडीजीपी जीवाल को महेश कुमार अग्रवाल के स्थान पर ग्रेटर चेन्नई पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।
कल्याण विभाग के एडीजीपी पी तमाराई कनन को कानून-व्यवस्था का एडीजीपी नियुक्त किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।