बहु ने अपने ही घर में भाई और दोस्त से कराई 1 करोड़ की चोरी, पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार

By मुकेश मिश्रा | Published: October 16, 2021 06:32 PM2021-10-16T18:32:56+5:302021-10-16T18:45:53+5:30

चंदन नगर क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाले व्यवसायी के हुई 1 करोड़ की चोरी का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. चोरी बहु ने अपने भाई से कराई. उसे पहले ही घर के अन्दर रखे जेवरों की जानकारी दे दी थी.

Daughter-in-law got 1 crore stolen from brother and friend in her own house, police arrested all three | बहु ने अपने ही घर में भाई और दोस्त से कराई 1 करोड़ की चोरी, पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsइंदौर के व्यवसायी के यहां हुई 1 करोड़ की चोरीपुलिस ने चोरी गए जेवर तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर लियापुलिस पूछताछ में पता चला कि बहू ने ही कराई थी चोरी

इंदौर :  चार दिन पहले शहर के चंदन नगर क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाले व्यवसायी के हुई 1 करोड़ की चोरी का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. चोरी बहु ने अपने भाई से कराई. उसे पहले ही घर के अन्दर रखे जेवरों की जानकारी दे दी थी. पुलिस ने चोरी गए जेवर तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गुमाश्ता नगर में रहने वाले बर्तन कारोबारी रोहित और राहुल अग्रवाल ने बुधवार को चन्दननगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनके घर में चोरी हो गई.

रोहित ने बताया कि रोज की तरह पिता, छोटा भाई राहुल और मैं दुकान पर चले गए थे. घर पर मां कोमल, पत्नी, छोटे भाई की पत्नी और बेटी क्रिशा थे. दोपहर करीब दो बजे पत्नी किसी काम से बाजार चली गईं थीं. शाम को करीब छह बजे मां की तबियत खराब हुई तो भाभी माधुरी और उनकी बेटी क्रिशा उन्हे अस्पताल ले गई. जब घर के लोग वापस आए तो देखा की चोरी हो गयी है.  चोरी गए गहनों की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक थी. इस मामले में पुलिस ने तत्काल छानबीन शुरु की और चोरी का पर्दाफाश कर दिया.

एएसपी डॉ. प्रशांत चौबे ने बताया कि घटना वाले दिन घर में दो लोग पैदल जाते हुए दिखे थे. करीब 20 मिनट बाद ये लोग घर से निकल कर कुछ दूर गए और ऑटो में बैठकर रवाना हो गए. घर के सामने फुटेज में दोनों की पहचान नहीं हो पाई थी. पुलिस जांच में इन दोनों के हुलिए से मिलते व्यक्ति दशहरा मैदान तरफ ऑटो से उतरते दिखे और फिर एक्टिवा पर सवार होकर जाते दिखे. कैमरों की जांच में पता चला कि इनमें से एक हुलिए से मिलता व्यक्ति घर में आता-जाता था और उसकी पहचान वैभव के रूप में हुई.

वैभव से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया. उसने बताया कि योजना के मुताबिक उसकी बहन माधुरी ने दी थी कि बुधवार को घर में कोई नहीं रहेगा. मैं सासुजी को लेकर डाक्टर के पास जाऊंगी. घर का दरवाजा खुला रहेगा. मैंने अपने कमरे में जेवर व सामान रख दिया है. अन्य कमरों में जाकर अलमारी का तोला तोड़कर सामान ले जाना. मैंने अपनी दुकान पर काम करने वाले अरबाज को साथ लेकर योजना के अनुसार सारा माल उड़ा दिया.पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए गहने बरामद कर जब्त किया है. वही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Web Title: Daughter-in-law got 1 crore stolen from brother and friend in her own house, police arrested all three

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे