दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) चार मार्च दार्जिलिंग में शांगरी-ला रीजेंसी होटल में बृहस्पतिवार सुबह आग लग गई।
पुलिस ने बताया कि मॉल के नजदीक स्थित होटल के रसोईघर में दोपहर पौने 12 बजे आग लगी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चार दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया और करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।
उन्होंने बताया कि होटल को समय पर खाली करा लिया गया और हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण और उससे हुए नुकसान का पता लगाया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।