दरभंगा में सोना लूटकांडः पुलिस को सफलता, डेढ़ किलो सोना सहित लाखों का नकद बरामद, समस्तीपुर से महिला सहित सात हिरासत में

By एस पी सिन्हा | Updated: January 7, 2021 19:20 IST2021-01-07T19:19:29+5:302021-01-07T19:20:52+5:30

बिहार के दरभंगा में 9 दिसंबर को डकैतों ने 10 करोड़ का सोना लूटकर सनसनी फैला दी थी. ये वारदात नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार की थी.

darbhanga gold loot scandal robbery police one and half kg gold recovered 7 accused arrested samastipur | दरभंगा में सोना लूटकांडः पुलिस को सफलता, डेढ़ किलो सोना सहित लाखों का नकद बरामद, समस्तीपुर से महिला सहित सात हिरासत में

विभूतिपुर थाना क्षेत्र में बेलसंडीतारा वार्ड एक में छापेमारी कर लूट का कुछ सोना बरामद किया था.  (file photo)

Highlightsपांच करोड़ का सोना और करीब 3 से 4 करोड़ का कैश लूट लिया था.ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे.छापेमारी में लूट के सोना के साथ पुलिस ने हीरा भी बरामद किया.

पटनाः बिहार के दरभंगा में सोना लूट कांड में पुलिस ने यहां पर छापेमारी कर 1.5 किलो सोना बरामद किया है. इसके साथ ही लाखों रुपए नगद भी बरामद किया है.

वहीं, समस्तीपुर पुलिस के सहयोग से दरभंगा पुलिस व पटना एसटीएफ की टीम ने कई जगहों पर छापेमारी कर एक महिला समेत 7 लोगों को हिरासत में लिया है. एसपी विकास वर्मन ने बताया कि दरभंगा पुलिस और पटना एसआईटी को छापेमारी में सहयोग किया गया है. पुलिस की छापेमारी जारी है. बताया गया है कि छापेमारी में पुलिस ने हीरा भी बरामद किया है

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दरभंगा पुलिस व एसटीएफ पटना की टीम ने समस्तीपुर पुलिस के सहयोग से सुबह सबसे पहले शहर के बहादुरपुर मुहल्ले में विशनपुर जितवापुर निवासी अनिल कुमार के किराये के मकान में छापेमारी की, जहां तलाशी में पुलिस को पहले कुछ नहीं मिला. लेकिन गहन तलाशी के दौरान घर में रखे एक गमले को उठाया तो वह आवश्कता से अधिक भारी लगा. उसके बाद पुलिस ने उसे खंगाला तो उसमें छिपा कर रखा गया सोना निकला. इसके बाद पुलिस ने घर में मौजूद सात लोगों को हिरासत में ले लिया.

विशनपुर और उजियारपुर थाना के लोहागीर पंचायत में छापेमारी की

बताया जाता है कि छापेमार टीम ने बहादुरपुर के बाद मुफस्सिल थाना के विशनपुर और उजियारपुर थाना के लोहागीर पंचायत में छापेमारी की. लोहागीर में की गयी छापेमारी में लूट के सोना के साथ पुलिस ने हीरा भी बरामद किया. यहां से पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया.

इसके बाद पुलिस छापेमारी करने के लिए दलसिहसराय गई. इससे पहले बीते 31 दिसंबर को सोना लूटकांड के कथित आरोपी विकास कुमार झा के बताये ठिकानों के आधार पर पुलिस ने समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में बेलसंडीतारा वार्ड एक में छापेमारी कर लूट का कुछ सोना बरामद किया था. 

राजनंदनी ज्वेलर्स स्टेशन रोड तेघरा लिखा पर्स से नकद 3500 रुपए बरामद किया था

इस मामले में पुलिस ने बेलसंडीतारा के हरिशंकर मिश्र उर्फ बबलू मिश्र और उसकी पत्नी पूजा मिश्रा को गिरफ्तार कर उनके पास से सोने की चार चेन, एक लॉकेट, 3 कानबाली, तीन झुमके, कई अंगूठी और राजनंदनी ज्वेलर्स स्टेशन रोड तेघरा लिखा पर्स से नकद 3500 रुपए बरामद किया था.

पुलिस के अनुसार दंपति ने शाहपुर पगड़ा के विकास कुमार झा से जेवर खरीदने की बात स्वीकार कर ली थी. यहां बता दें कि दरभंगा जिले में नगर थाना क्षेत्र के टावर चौक के पास से बीते 9 दिसम्बर 2020 को हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाडे़ अलंकार ज्वेलर्स से पांच करोड़ रुपये का सोना लूट लिया था. लूट के दौरान अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग भी की थी. लूट के बाद दरभंगा की पुलिस ने दरभंगा जिला के बाहर के दस अपराधियों की सूची जारी की थी, जिसमें दो शातिर समस्तीपुर जिले के भी थे. घटना के तार वैशाली लूट कांड से भी जु्डे़ बताये जा रहे हैं.

Web Title: darbhanga gold loot scandal robbery police one and half kg gold recovered 7 accused arrested samastipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे