'कभी भी पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल नहीं रहा', दानिश अली ने निलंबन पर दी पहली प्रतिक्रिया

By रुस्तम राणा | Published: December 9, 2023 08:09 PM2023-12-09T20:09:47+5:302023-12-09T20:12:11+5:30

निलंबन के बाद अमरोहा से सांसद अली ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, बहन जी ने मुझे बसपा संसदीय दल का नेता भी बनाया। मुझे सदैव उनका असीम स्नेह और समर्थन मिला। उनका आज का फ़ैसला दुर्भाग्यपूर्ण है।’’ 

Danish Ali rejects BSP's claims over his suspension | 'कभी भी पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल नहीं रहा', दानिश अली ने निलंबन पर दी पहली प्रतिक्रिया

'कभी भी पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल नहीं रहा', दानिश अली ने निलंबन पर दी पहली प्रतिक्रिया

Highlightsनिलंबन के बाद अमरोहा से सांसद अली ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कियापोस्ट पर अली ने मायावती के निलंबन के फ़ैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बतायाउन्होंने कहा, कभी भी किसी प्रकार का पार्टी विरोधी काम नहीं किया

नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से निलंबित किए जाने के बाद लोकसभा सदस्य दानिश अली ने शनिवार को कहा कि बसपा प्रमुख मायावती का यह फैसला दुर्भाग्पूर्ण है तथा यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नीतियों का विरोध करना जुर्म है, तो वह कोई भी सजा भुगतने के लिए तैयार हैं। बसपा ने अली को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से निलंबित कर दिया। 

निलंबन के बाद अमरोहा से सांसद अली ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मैं बहन मायावती जी का हमेशा शुक्रगुज़ार रहूंगा कि उन्होंने मुझे टिकट देकर लोकसभा का सदस्य बनने में मदद की। बहन जी ने मुझे बसपा संसदीय दल का नेता भी बनाया। मुझे सदैव उनका असीम स्नेह और समर्थन मिला। उनका आज का फ़ैसला दुर्भाग्यपूर्ण है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपनी पूरी मेहनत और लगन से बसपा को मज़बूत करने का प्रयास किया है और कभी भी किसी प्रकार का पार्टी विरोधी काम नहीं किया है। इस बात की गवाह मेरे अमरोहा क्षेत्र की जनता है।’’ 

अली ने कहा, ‘‘ मैंने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध ज़रूर किया है और करता रहूंगा। चंद पूंजीपतियों द्वारा जनता कि संपत्तियों की लूट के ख़िलाफ़ भी मैंने आवाज़ उठायी है और उठाता रहूंगा, क्योंकि यही सच्ची जन सेवा है। यदि ऐसा करना जुर्म है, तो मैंने ये जुर्म किया है और मैं इसकी सज़ा भुगतने को तैयार हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अमरोहा की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि आप की सेवा में हमेशा हाज़िर रहूंगा।’’ 

एजेंसी इनपुट के साथ

Web Title: Danish Ali rejects BSP's claims over his suspension

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे