मोबाइल टावरों को नुकसान : पंजाब के राज्यपाल ने मुख्य सचिव, पुलिस प्रमुख को समन किया

By भाषा | Updated: December 30, 2020 23:26 IST2020-12-30T23:26:15+5:302020-12-30T23:26:15+5:30

Damage to mobile towers: Punjab Governor summons Chief Secretary, Chief of Police | मोबाइल टावरों को नुकसान : पंजाब के राज्यपाल ने मुख्य सचिव, पुलिस प्रमुख को समन किया

मोबाइल टावरों को नुकसान : पंजाब के राज्यपाल ने मुख्य सचिव, पुलिस प्रमुख को समन किया

(जरूरी सुधार के साथ रिपीट)

चंडीगढ़, 30 दिसंबर केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन के दौरान 1,600 से ज्यादा मोबाइल टावरों को नुकसान पहुंचाए जाने पर संज्ञान लेते हुए पंजाब के राज्यपाल वी. पी. सिंह बदनोर ने बुधवार को राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को समन कर जवाब मांगा।

इस बीच, एसोचैम ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को पत्र लिखकर उनसे मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।

एसोचैम का कहना है कि पड़ोसी राज्यों से जुड़ने वाले मुख्य राजमार्गों के जाम होने के कारण रोजाना हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है।

आधिकारिक बयान के अनुसार पंजाब के राज्यपाल बदनोर ने किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई तोड़फोड़ पर गंभीरता से संज्ञान लिया है जिसमें पिछले कुछ दिनों में 1600 से ज्यादा मोबाइल टावर क्षतिग्रस्त कर दिए गए हैं,

उन्होंने सरकार से तुरंत कार्रवाई करने और ऐसी घटनाओं को रोकने तथा संचार ढांचा की सुरक्षा करने को कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Damage to mobile towers: Punjab Governor summons Chief Secretary, Chief of Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे