तमिलनाडु में चोरी के आरोप में दलित व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल
By भाषा | Updated: February 4, 2021 22:42 IST2021-02-04T22:42:07+5:302021-02-04T22:42:07+5:30

तमिलनाडु में चोरी के आरोप में दलित व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल
तंजावुर (तमिलनाडु), चार फरवरी तमिलनाडु के तंजावुर में लोगों के एक समूह द्वारा हाल ही में चोरी के आरोप में दलित व्यक्ति को आंखों पर पट्टी बांधकर पीटे जाने की खौफनाक घटना कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़ित व्यक्ति के समुदाय के एक शख्स समेत चार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और एससी/एसटी (अत्याचार निवारण अधिनियम) के तहत ''हत्या के प्रयास'' का मामला दर्ज किया गया है।
पीड़ित की पहचान राहुल के रूप में हुई है, जिसकी आयु लगभग 20 वर्ष है। जिले में एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
अधिकारी ने कहा, ''आरोपियों ने अपने साथ मौजूद एक व्यक्ति के पैसे चुराने के आरोप में उसपर हमला कर दिया और उससे तुरंत पैसे वापस करने को कहा। उनमें से एक ने वारदात की वीडियो बनाई।''
घटना के वायरल वीडियो में युवकों का एक समूह बेहरमी से पीड़ित की आंखों पर पट्टी बांधकर डंडों से उसकी पिटाई करता दिख रहा है।
इस दौरान पीड़ित दर्द से कराहते हुए उनसे खुद को छोड़ने की गुहार लगा रहा है। दो लोग उसके हाथ पकड़े हुए दिख रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।