जयपुर में डेयरी बूथ संचालक की हत्या

By भाषा | Updated: November 13, 2020 17:13 IST2020-11-13T17:13:28+5:302020-11-13T17:13:28+5:30

Dairy booth operator killed in Jaipur | जयपुर में डेयरी बूथ संचालक की हत्या

जयपुर में डेयरी बूथ संचालक की हत्या

जयपुर, 13 नवम्बर जयपुर के सदर थाना क्षेत्र में अज्ञात हमलावर ने एक डेयरी बूथ संचालक की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी।

थानाधिकारी पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार रात अजमेर रोड पर नाटाणियों के चौराहे पर स्थित एक डेयरी बूथ संचालक की अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान 35 वर्षीय सुदामा के तौर पर हुई है। वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि मृतक के भाई मुताबिक बीती रात सुदामा का किसी के साथ कुछ विवाद हो गया था।

उन्होंने बताया कि अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302(हत्या) का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dairy booth operator killed in Jaipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे