दादरी पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
By भाषा | Updated: January 24, 2021 15:01 IST2021-01-24T15:01:58+5:302021-01-24T15:01:58+5:30

दादरी पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
नोएडा, 24 जनवरी उत्तर प्रदेश में थाना दादरी पुलिस ने रविवार को 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि थाना दादरी पुलिस ने रविवार को एक सूचना के आधार पर मुन्ना नामक कथित बदमाश को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। अपर उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाश ने चोरी के दर्जनों अपराधों को अंजाम देना स्वीकार किया। यह बदमाश थाना ईकोटेक- 3 क्षेत्र से चोरी के मामले में वांछित चल रहा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।