उत्तरी तमिलनाडु पर चक्रवातीय परिसंचरण, निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना: आईएमडी

By भाषा | Updated: November 7, 2021 20:36 IST2021-11-07T20:36:04+5:302021-11-07T20:36:04+5:30

Cyclonic circulation, low pressure area likely to form over North Tamil Nadu: IMD | उत्तरी तमिलनाडु पर चक्रवातीय परिसंचरण, निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना: आईएमडी

उत्तरी तमिलनाडु पर चक्रवातीय परिसंचरण, निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना: आईएमडी

चेन्नई, सात नवंबर मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को कहा कि नौ नवंबर तक उत्तरी तटीय तमिलनाडु एवं दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय परिसंचरण क्षेत्र तथा निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, ऐसे में राज्य में कम से कम अगले तीन दिन तक व्यापक रूप से वर्षा हो सकती है।

विभाग ने कहा कि उसके प्रभाव से सोमवार को चेन्नई, विल्लुपुरम और कुड्डलोर जैसे उत्तरी क्षेत्रों, मायिलदुथुरई एवं नागपट्टिनम जिलों के डेल्टा इलाकों तथा पुडुचेरी एवं करियक्कल में वर्षा होने की संभावना है।

उसने कहा कि ऐसे क्षेत्रों में भारी वर्षा, छिटपुट स्थानों पर बहुत अधिक वर्षा हो सकती है तथा बिजली चमकने एवं आंधी चलने की संभावना है।

एक अधिकारी ने यहां जारी एक बुलेटिन में कहा कि दक्षिणी मदुरै एवं दूसरे क्षेत्रों में भी वर्षा हो सकती है। नौ नवंबर को कन्याकुमारी, तिरूनेलवेली, टेनकासी एवं तूतिकोरिन जिलों में छिटपुट स्थानों पर भारी और बहुत अधिक वर्षा होने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cyclonic circulation, low pressure area likely to form over North Tamil Nadu: IMD

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे