चक्रवात ‘यास’: ओडिशा के तटीय जिलों में भारी बारिश
By भाषा | Updated: May 26, 2021 18:51 IST2021-05-26T18:51:52+5:302021-05-26T18:51:52+5:30

चक्रवात ‘यास’: ओडिशा के तटीय जिलों में भारी बारिश
भुवनेश्वर, 26 मई चक्रवात ‘यास’ के क्षेत्र में तबाही मचाने के बीच ओडिशा के तटीय जिलों में भारी बारिश हुई है।
भुवनेश्वर स्थित मौसम केंद्र ने बुधवार को बताया कि भद्रक जिले के चांदबली में पिछले 24 घंटे में 288.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जबकि केंद्रपाड़ा के राजनिका में 251 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
केंद्र के मुताबिक, मयूभंज जिले के नवाना में 210.4 मिमी बारिश हुई है तो जाजपुर के बिनझारपुर में 206 मिमी, जगतसिंहपुर के पारादीप में 200.3 मिमी और पुरी के अस्तरंग में 180 मिमी बरसात हुई है।
विभाग ने बताया कि ढेंकनाल, अंगुल, देवगढ़ और सुंदरगढ़ जिलों में मध्यम बारिश हुई है जबकि क्योंझर जिले में औसत बरसात 44.7 मिमी रही।
ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) पी के जेना ने कहा कि राज्य के 314 ब्लॉकों में से 36 में 110 मिमी से 304 मिमी के बीच बारिश हुई है जबकि 37 अन्य ब्लॉकों में 50-100 मिमी वर्षा हुई है।
विभाग ने नौ जिलों के लिए ‘रेड’ चेतावनी जारी की है जहां अगले 24 घंटे में मूसलाधार बारिश का अनुमान है।
अधिकारियों ने बताया कि चक्रवात ‘ यास’ ने उत्तरी ओडिशा और पड़ोसी पश्चिम बंगाल के तटीय शहरों में तबाही मचाई है। यह तूफान सुबह नौ बजे जब तट से टकराया तब 130-140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।