चक्रवात ‘यास’: बंगाल वन विभाग ने तीन जिलों में 16 राहत दलों का गठन किया

By भाषा | Updated: May 25, 2021 22:57 IST2021-05-25T22:57:45+5:302021-05-25T22:57:45+5:30

Cyclone 'Yas': Bengal Forest Department constitutes 16 relief teams in three districts | चक्रवात ‘यास’: बंगाल वन विभाग ने तीन जिलों में 16 राहत दलों का गठन किया

चक्रवात ‘यास’: बंगाल वन विभाग ने तीन जिलों में 16 राहत दलों का गठन किया

कोलकाता , 25 मई पश्चिम बंगाल वन विभाग ने आसन्न चक्रवात ‘ यास ’ के मद्देनजर राहत एवं बचाव कार्यों के लिए तीन जिलों में 16 दलों का गठन किया है। एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कोलकाता , उत्तर और दक्षिण 24 परगना में इन दलों का गठन किया गया है।

वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने ‘ पीटीआई - भाषा ’ को बताया , ‘‘ कोलकाता और दक्षिण / उत्तर 24 परगना जिलों में , 16 दल केएमसी सहित स्थानीय निकायों के साथ समन्वय कर काम करेंगे , जिसमें कटे हुए पेड़ों को हटाने और मनुष्यों और जानवरों के बचाव कार्यों सहित अन्य कार्य शामिल होंगे। ’’

विभाग सुंदरबन में बाघों को भटकने से रोकने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cyclone 'Yas': Bengal Forest Department constitutes 16 relief teams in three districts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे