चक्रवात: प्रधानमंत्री मोदी ने हालात की जानकारी के लिये गुजरात के मुख्यमंत्री को फोन किया
By भाषा | Updated: May 17, 2021 17:53 IST2021-05-17T17:53:52+5:302021-05-17T17:53:52+5:30

चक्रवात: प्रधानमंत्री मोदी ने हालात की जानकारी के लिये गुजरात के मुख्यमंत्री को फोन किया
अहमदाबाद, 17 मई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से फोन पर बात कर चक्रवाती तूफान ताउते से निपटने के लिये की गई तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। ताउते बेहद भीषण चक्रवाती तूफान में परिवर्तित हो गया है और इसके रात में गुजरात तट पर दस्तक देने की संभावना है।
प्रधानमंत्री ने स्थिति से निपटने के लिये राज्य सरकार को केंद्र की तरफ से हरसंभव मदद का भरोसा दिया।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम को मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से फोन पर बात की और चक्रवात ताउते से निपटने के लिये राज्य सरकार द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लिया।”
इसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को स्थिति से निपटने के लिये राज्य सरकार द्वारा उठाए गए एहतियाती कदमों के बारे में जानकारी दी।
रुपाणी ने कहा कि गुजरात सरकार अब तक उन विभिन्न जिलों में तटीय क्षेत्र से 10 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले 1.5 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज चुकी है, जहां चक्रवाती तूफान से नुकसान की आशंका है।
विभिन्न जिलों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की कुल 44 टीमों को पुलिस और स्थानीय अधिकारियों के साथ तटीय क्षेत्रों में तैनात किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।