लाइव न्यूज़ :

Cyclone Biparjoy: पीएम मोदी ने गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल से फोन पर की बात; चक्रवात की स्थिति का लिया जायजा, गिर वन में शेरों की सुरक्षा पर जताई चिंता

By अंजली चौहान | Updated: June 16, 2023 10:53 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' के गुरुवार शाम गुजरात के तटीय इलाकों में आने के बाद स्थिति का जायजा लिया।

Open in App
ठळक मुद्देचक्रवात तूफान बिपरजॉय गुजरात के तट से टकरा गया है गुजरात में समुद्र किनारे तेज लहरें उठ रही है पीएम मोदी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए गुजरात सीएम से बात की

Cyclone Biparjoy: बिपरजॉय चक्रवात गुजरात के तट से टकरा चुका है। समुद्र की उठती तेज लहरों ने किनारे को अपनी चपेट में ले लिया। तूफान के कारण प्रशासन मुश्तैदी से राहत-बचाव में जुटा हुआ है।

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ फोन पर बातचीत की और चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' के गुरुवार शाम गुजरात के तटीय इलाकों में आने के बाद स्थिति का जायजा लिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने गिर वन में शेरों सहित जंगली जानवरों की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी पूछा। इस बारे में गुजरात के सीएमओ की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई। ट्वीट में पीएम मोदी और गुजरात सीएम के बीच बातचीत का ब्यौरा दिया गया है।

ट्वीट में कहा गया कि माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्रभाई मोदी ने गुजरात आने वाले बिपरजोय चक्रवात की स्थिति का पूरा विवरण प्राप्त करने के लिए आज देर रात मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। माननीय प्रधान मंत्री ने शेरों सहित जंगली जानवरों की सुरक्षा व्यवस्था का विवरण भी जाना।

बिपरजॉय तूफान को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार तड़के कहा कि गुरुवार शाम गुजरात के तटीय इलाकों में तूफान के आने के बाद चक्रवात बिपरजॉय की तीव्रता 'बहुत गंभीर' से 'गंभीर' श्रेणी में आ गई है।

कई दिनों से अरब सागर के ऊपर बना चक्रवात बिपरजॉय गुजरात के तटीय इलाके में दस्तक दे चुका है और इससे ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। 

इससे पहले गुरुवार को गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने सुबह के समय गांधीनगर स्थित स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को 'वॉर रूम' में लाइव मीटिंग भी की।

उन्होंने रेलवे ट्रैक, ओएचई (ओवरहेड इक्विपमेंट) और अन्य मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षा व सुरक्षा के मामलों में सख्ती बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने 'बिपरजॉय' चक्रवात के मद्देनजर गुजरात और महाराष्ट्र में रेलवे स्टेशनों के बारे में भी अधिकारियों से बात की।

गौरतलब है कि कई राहत और बचाव दल अलर्ट पर हैं क्योंकि हजारों लोगों को गुजरात में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इससे पहले बुधवार को आईएमडी ने सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था।

 जिसमें कहा गया था कि वीएससीएस (वेरी सेवर साइक्लोनिक स्टॉर्म) 'बिपरजॉय' सौराष्ट्र और कच्छ और पाकिस्तान के तटों से सटे मांडवी और कराची के बीच जखाऊ बंदरगाह के पास गुरुवार शाम तक पहुंच जाएगा।

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा उच्च गति वाली हवाओं, उच्च ज्वार और भारी वर्षा के कारण अस्थायी आवास संरचनाओं को व्यापक क्षति और पेड़ों और शाखाओं के गिरने के बारे में चेतावनी पहले ही जारी की जा चुकी है। 

टॅग्स :चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’नरेंद्र मोदीगुजरातभूपेंद्रभाई रजनीकांत पटेल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं